अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT; आज झांसी जिला चिकित्सालय में सीएमएस बी.के. गुप्ता जी के नेतृव में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें मलेरिया प्रवेक्षक अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता एवं सहायक अधिकारी श्री राकेश कुमार शर्मा मौजूद रहे और करीब 170 मलेरिया मरीजों की जांच कर इलाज किया गया।सीएमएस डॉ बी.के. गुप्ता ने NIT संवाददाता को बताया कि जिला अस्पताल परिसर झांसी में मलेरिया, फायलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, मस्तिक ज्वार, कालाज्वार की जांच के लिए निःशुल्क कैम्प लगाकर जनता को अवगत कराया गया तथा इलाज किया गया। ज़िला चिकित्सालय के सीएमएस, बी.के. गुप्ता जी का कहना है कि जनता को इन गंभीर बीमारियों से अवगत करना हमारा कर्तव्य है।सीएमएस डॉ बी.के. गुप्ता जी ने इस कार्यक्रम में लगने वाली सारी सुविधाएं अपने तरफ से कीं, जिसमें मेज़, पानी, कुर्सी इत्यादि सामग्री की सुविधा के साथ साथ पेपर पंफलेट भी आम जनता हो निःशुल्क वितरित कराया गया। सभी मरीजों को इन गंभीर बीमारियों से बचने के उपाय पम्पलेट में लिखवा कर रास्ता चलते आम नागरिकों को भी दिया गया। चिकित्सालय में मौजूद मरीजों को भी इन बीमारियों की पूरी जानकारी दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.