राजस्थान में किसान कर्फ्यू आंदोलन: किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम, दूध, सब्जी की आवक ठप्प | New India Times

भैरु सिंह राजपुरोहित, जयपुर, NIT;  ​
राजस्थान में किसान कर्फ्यू आंदोलन: किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम, दूध, सब्जी की आवक ठप्प | New India Timesराजस्थान में किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान कर्फ्यू आंदोलन शुरू कर दी है जिसका असर जगह-जगह देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। इस आन्दोलन को आंदोलनकारियों ने किसान कर्फ्यू का नाम दिया है और गांवों से शहरों में दूध, सब्जी की आवक रोक रखी है।​
राजस्थान में किसान कर्फ्यू आंदोलन: किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम, दूध, सब्जी की आवक ठप्प | New India Timesबीकानेर के कई गांवों में इसका असर देखने को मिल रहा है, वही श्री डूंगरगढ के सत्तासर में किसान आंदोलन के समर्थन में मरू सेना भी खुलकर मैदान में है, मरू सेना के रामरत्न शर्मा ने बताया की किसानों की मांगो को लेकर आज सत्तासर गांव का बाजार बंद रहा वही यातायात भी ठप कर दिया गया और मांगो के निराकरण तक आन्दोलन जारी रहेगा तो दूसरी और आडसर में भी किसानों ने रोड़ पर दूध के ड्रम उलटे कर रोष प्रकट करते हुए चक्का जाम कर दिया।

सीकर में किसान कर्फ्यू के चलते हाइवे जाम से आवागमन प्रभावित हुआ और पलसान, रशीदपूरा, रामु का बास तिराहा, सांवली सर्किल सहित कई जगहों पर जाम लगा दिया गया और पूर्व विधायक अमराराम , पेमाराम सहित किसान नेताओ ने किसानों को संबोधित करते कहा की सरकार किसानों को पिसने में लगी है जिसे अब सहन नहीं किया जायेगा और समय रहते किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो इसके परिणाम सरकार को भुगतने होंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading