मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
टेक्सटाईल के क्षेत्र में बुरहानपुर देश का हब बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह के शासन में विकसित बुरहानपुर जिले के रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर तथा मुख्यमंत्री की घोषणानुसार सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर एवं फेयर डील क्लस्टर के अधोसंरचना विकास हेतु बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे करीब एक हजार करोड़़ के निवेश तथा 10 हजार से अधिक लोगों सको प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन भी होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अमृतकाल में हम बढ़ रहे है आत्मनिर्भर बुरहानपुर की ओर।
यह बात प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि उक्त औद्योगिक नगरों को विकसित करने में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल का भी सतत प्रयास रहा है। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में उक्त क्लस्टरों के अधोसंरचना विकास हेतु कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुरहानपुर आकर दी थी सौगातें
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह ने बुरहानपुर प्रवास के रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर, सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर एवं फेयर डील क्लस्टर के अधोसंरचना विकास हेतु जिले को बड़ी सौगातें दी थी। रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर में औद्योगिक प्लांट के लिए 30 प्रतिशत की रियायत एवं रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर एवं सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर में लगने वाले नए उद्योग हेतु 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दिए जाने के साथ ही सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टर में नए औद्योगिक विकास के लिए एसपीवी के माध्यम से 20 करोड़ का अनुदान की सौगात प्रदान की थी।
80 एकड़ भूमि पर हो रहा है रेहटा-खड़कोद में उद्योग नगर की स्थापना
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि वर्ष 2017 में लगभग 80 एकड़ भूमि रेहटा-खड़कोद में उद्योग नगर हेतु चिन्हित कर नए उद्योग नगर का विकास कार्य लगभग 50 वर्षों के पश्चात प्रारंभ किया गया है। ए.के.व्ही.एन.द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य में राशि 25 करोड़ रूपए से अधिक का व्यय मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा चुका हैं। यहां अन्य उद्योग भी स्थापित ही सकेंगे। सभी प्रकार के उद्योगों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी 5 साल तक मिलेगी। इतना ही नहीं इसका डेवलपिंग चार्ज शासन ने 30 प्रतिशत तक घटाया है। इस उद्योग नगर में 160 प्लांट है। 2 हजार स्केयर फिट से 60 हजार स्केयर फिट तक के प्लांट है। इसमें वेयरहाउस के लिए एसटीपी प्लांट के लिए भी जगह का प्रावधान किया गया है। यहां बिजली पहुंच चुकी है अतिशीघ्र ही पानी की व्यवस्था भी होगी। अतिशीघ्र ही इसे मूर्तरुप मिलेगा।
फेयर डील क्लस्टर में करीब 200 करोड़ का होगा निवेश
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि निम्बोला स्थित टेक्सटाइल औद्योगिक नगर स्थापित करने में गत 17-18 वर्षों से प्रयासरत है। फेयर डील क्लस्टर के अधोसंरचना विकास हेतु 57 एकड़ भूमि में 127 प्लॉट टेक्सटाइल उद्योग हेतु आवंटित किए गए हैं। इसके अधोसंरचना विकास हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठकें होती रही है। समय-समय पर इस क्लस्टर में अनेक कठिनाईयां आई लेकिन इसे मूर्तरुप देने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अब सभी परेशानियों को दूर कर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने हेतु पुल, पुलियाओं सहित हो रहा है मार्गों का निर्माण
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि जिले के रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर, सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर एवं फेयर डील क्लस्टरों को मुख्य मार्गों से जोड़ने हेतु पुल-पुलियाओं सहित मार्गों कों स्वीकृत कराकर इसका निर्माण भी किया जा रहा है। रेहटा-खड़कोद से नीगांव के बीच मोहना नदी पर 80 मीटर लम्बा और 8.4 मीटर चौड़ा पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी 2 करोड़ 43 लाख 96 हजार की लागत है। बुरहानपुर देड़तलाई रोड़ इस पुल के माध्यम से शाहपुर और फोकनार से जुड़ जाएगा। साथ रेहटा-खड़कोद में निर्मित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र के विकास से इस पुल के निर्माण से लाभ होगा। वहीं निम्बोला स्थित फेयर डील क्लस्टर के पहुंच मार्ग की भी स्वीकृति प्राप्त होकर मार्ग निर्माणाधीन है।
टेक्सटाइल के क्षेत्र में बुरहानपुर का नाम और आगे बढ़़ेगा
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा उक्त क्लस्टरों के मूर्तरुप में आने से टेक्सटाइल के क्षेत्र में बुरहानपुर का नाम और आगे बढ़़ेगा। औद्योगिक नगर में नई तकनीकों की इकाईयां स्थापित होंगी तो युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा। आज के समय में युवाओं के पास नौकरी, स्वरोजगार और आय के साधन हैं तो यह देश की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से शुभ संकेत है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से हुई बैठकें
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टर, फेयर डील एक्सपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी एवं लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा से मुलाकात कर जिले के रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर, सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर एवं फेयर डील क्लस्टर के अधोसंरचना विकास के लिए संबंधित अधिकारियों के मध्य बैठकें होती रही है। उक्त क्लस्टरों के विकास में आ रही कठिनाईयों को दूर कर इन्हें मूर्तरूप की स्थिति में लाया गया है।
उद्योगपति प्रदीप केड़िया, प्रदीप तोदी, धनेंद्र पुरोहित एवं निखिल गुप्ता ने बताया कि बुरहानपुर जिले के सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर, रेहटा-खड़कोद औद्योगिक परिसर एवं फेयर डील क्लस्टर के रूप नए औद्योगिक नगर विकसित होने जा रहे है। इसके अधोसंरचनाओं के विकास हेतु पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का बड़ा ही सक्रिय योगदान रहा है। वहीं सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल का भी सहयोग रहा है। वह इन क्लस्टरों के विकास में आ रही सभी बाधाएं दूर करने तथा इसके विकास हेतु लगातार प्रयत्नशील रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.