'कामगारों की कांग्रेस' अभियान के तहत खिरसाडोह में लगाई श्रमिक चौपाल, 24 को घेरेंगे जिला पंचायत, गरीबों के मकान, मजदूरों की मनरेगा खा गई भाजपा सरकार: वासुदेव शर्मा | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

'कामगारों की कांग्रेस' अभियान के तहत खिरसाडोह में लगाई श्रमिक चौपाल, 24 को घेरेंगे जिला पंचायत, गरीबों के मकान, मजदूरों की मनरेगा खा गई भाजपा सरकार: वासुदेव शर्मा | New India Times

असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ के निर्देश, विधायक सोहन बाल्मीकि की सहमति से चलाए जा रहे श्रमिक जागरूकता अभियान के जरिए मनरेगा मजदूरों, ग्रामीण गरीबों को संगठित करने के लिए खिरसाडोह में कामगार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रमन ब्रम्हे की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने “कामगारों की कांग्रेस” के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जितने भी कानून बने, योजनाएं शुरू हुईं वे सभी कांग्रेस की सरकारों में बनीं और शुरू हुई हैं, उन्हीं योजनाओं का शोर 18 साल से शिवराज मचा रहे हैं, मोदी जी भी उन्हीं योजनाओं का गाना गा रहे हैं। चौपाल में युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल काकोडिया, कामगार कांग्रेस खिरसाडोह क्षेत्रीय अध्यक्ष शहताप खोवारिया, लक्की उईके, रामनाथ उईके, विशाल उईके, उमेश विश्वकर्मा, सालिकराम इवनाती, दिलीप बट्टी, जितेन्द्र उईके, मंगेश पवार, केशराव पवार, मनोज मरकाम, नीलेश कुमरे, इन्द्रशाह उईके, प्रमोद डेहरिया सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। ब्लाक अध्यक्ष रमन ब्रम्हे ने श्रमिक चौपाल में उपस्थित मजदूरों की मनरेगा में काम दिलाने, आवास योजना का फायदा दिलाने के लिए 24 मार्च को जिला पंचायत पर प्रदर्शन करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए सैकडों की संख्या में प्रदर्शन में शामिल रहने का संकल्प लिया।

कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने श्रमिक चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है, जिसने सबसे अधिक अन्याय गरीब मजदूरों के साथ किया है। केंद्रीय मंत्री रहते हुए माननीय कमलनाथजी ने गरीब मजदूरों को पक्के मकान दिलाने के लिए 2011 में सर्वे कराया था, कच्चे मकानों को पक्का बनाया जाना था, आज उक्त सर्वे को 11 साल हो गए लेकिन खिरसाडोह सहित किसी भी गांवों में गरीब मजदूरों को पक्के मकान नहीं, 2011 में ही कांग्रेस की केंद्र सरकार से कमलनाथजी ने मध्य प्रदेश सरकार को गरीबों के आवास के लिए पर्याप्त फण्ड उपलब्ध करवाया था, इसके बावजूद भी भाजपा की सरकार गरीब मजदूरों को आवास मुहैया नहीं करा पाई, लगता है भाजपा सरकार गरीबों के मकानों का पैसा भी खा गई है, जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा की थीं जिन्होंने अपने ड्राईवर के पांच पक्के आवास बनवा दिए लेकिन गरीब दलित आदिवासियों को आवास नहीं दिए। भाजपा गरीब मजदूर विरोधी है जिसने गांवों के गरीब मजदूरों के साथ अन्याय किया है, जिसके कारण न तो गांव के गरीब को मकान मिले, न ही रोजगार गारंटी में काम मिलता है। 23 हजार रूपए इनकम की गारंटी देने वाली रोजगार गारंटी में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, ग्रामीण गरीबों को रोजगार देने वाली मनरेगा को मोदी-शिवराज मिलकर मजदूरों से छीन लेना चाहते हैं इसलिए मनरेगा के बजट में कटौतियां की जा रही हैं, श्रमिकों को एकजुट होकर मनरेगा को बचाने की लडाई लडनी होगी। शर्मा ने श्रमिकों से अपील की कि कामगार कांग्रेस से जुडकर अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने एकजुट हों और अपना मजबूत संगठन तैयार करें।
कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने हर पंचायत, हर गांव में इसी तरह की श्रमिक चौपाल लगाने की जरूरत बताते हुए कहा कि गांव की मजदूर बस्तियों में “श्रमिक समितियां” बनाएं, जो श्रमिकों को उनके अधिकारों की जानकारी देने का काम करेंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading