झाबुआ के विकास में कोई कमी नहीं आएगी, जिले के हर गांव में घर में जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे, थांदला के विकास के लिए एक करोड़ देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ के विकास में कोई कमी नहीं आएगी, जिले के हर गांव में घर में जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे, थांदला के विकास के लिए एक करोड़ देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | New India Times

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
थांदला में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए, आपके साथ श्रीमती साधनासिंह चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री का हैलीपेड पर भव्य अभिनंदन किया जिसमें सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक जोबट श्रीमती सुलोचना रावत, आयुक्त इंदौर संभाग डाॅ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामोर, मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद समर्थ उपाध्याय, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी भाजपा पदाधिकारी विश्वास सोनी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा की मौजूदगी में हुआ।

मुख्यमंत्री भगोरिया उत्सव के नृत्य में शामिल होकर भगोरिया का आनंद लिया।

ग्रामीणों के साथ नृत्य करते हुए मुख्यमंत्री का सभी ने अभिनंदन किया।

थांदला नगर में कई स्वागत गेट बनाए गए थे।

जिसमें मुख्यमंत्री का पुष्पहार से अभिनंदन किया गया।

झाबुआ के विकास में कोई कमी नहीं आएगी, जिले के हर गांव में घर में जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे, थांदला के विकास के लिए एक करोड़ देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | New India Times

इस दौरान लगभग 50 हजार लोग मुख्यमंत्री के साथ भगोरिया नृत्य करते हुए चल रहे थे।
पुरा बाजार हार फुलों से पट गया था। मुख्यमंत्री के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भगोरिया उत्सव के लिए बनाए गए मंच पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सरकार आपकी जिंदगी में खुशिया लाने के लिए ही है और इसलिए थांदला आगे बढे, झाबुआ आगे बढे ताकि जनता की सारी कठिनाईया और कष्ट दूर हो जाए। इसमेे कोई कसर हम नहीं छोडेंगे।

मेरी बहनों झाबुआ जिले के हर गांव में हर घर में पाईप लाईन बिछाकर घर में टोटी वाला नल लगाकर मेरी बहनों को शुद्ध पानी देने के लिए 750 करोड रूपए जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने मंजूर किए है ताकि हमारी बहनों को पानी नहीं भरना पडे। थांदला में सीएम राईज स्कूल भी खोल रहे हैं।

नर्मदा मय्या का पानी अलिराजपुर में आ जाए, झाबुआ जिले में भी लाने की कोशिश हम कर रहे हैं।

आज आप सभी को भगोरिया के साथ होली की भी शुभकामनाएं और बधाई। आप सभी खुब खुशी और उत्साह से होली मनाओं आप हमेशा खुश रहे, प्रसन्न रहे, आनंदित रहे, नाचे गाए और अपने परिवार को आगे बढाए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
थांदला के इस भगोरिया उत्सव में हजारो लोगों ने मुख्यमंत्री का हृदय से अभिनंदन किया।
यह आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में भी जाना जाएगा।

लोगो जो उत्साह था उसका वर्णन किया जाना संभव नहीं था।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला मनोहर गवली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सुश्री सोनू डावर, संयुक्त संचालक जनसंपर्क इंदौर आर.आर.पटेल, धार पीआरओ विठल माहेश्वरी, जनसंपर्क इंदौर विजय शर्मा, इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading