यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानपुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नीरज शर्मा जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच एवं रोहित गुर्जर मानपुर रहे। अतिथियों एवं भामाशाह के रूप में एसएमसी अध्यक्ष श्री कंपोटर सिंह, शुभम गुर्जर, हरीसिंह, रामगोपाल जी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राघव जी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार शर्मा द्वारा किया गया।
साल भर विभिन्न गतिविधियों में संस्थान का नाम चमकाने वाले होनहार छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय परिवार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य नीरज शर्मा ने कहा की बच्चो को अध्ययन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजन के साथ साथ प्रेरणा दायक भी होते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राघव जी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालय में जो वार्षिकोत्सव समारोह आयोजन करवाने का कार्य शुरू किया है ये बहुत ही सराहनीय कार्य है । इससे छात्र और शिक्षक के मध्य सकारात्मकता का विकास हुआ है । छात्र जो कि एक शिक्षक के प्राण होते हैं । उनकी प्रतिभा को सम्मानित करना शिक्षक को गर्व की अनुभूति कराता है । रामकुमार शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीणों को भागीदारी निभानी चाहिए और सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में भामाशाओं ने विद्यालय के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की। कार्यक्रम में जोगेंद्र गुर्जर, शुभम गुर्जर, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, पोपसिंह, रनवीर सिंह, रामनाथ सिंह एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.