वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण के संपन्न होने के बाद एक जिला स्तरीय बैठक कोविड कमांड सेंटर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ. विकास सिंह, यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश चौहान व टीम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक के दौरान यूनिसेफ के ब्लॉक मॉनिटर द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान की जो समीक्षा की गई उसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान करीब 104 सत्रों को मॉनिटर किया गया, मोबिलाइजर वर्किंग 100 प्रतिशत रही, सिर्फ 78 प्रतिशत एएनएम के पास अपडेटेड ड्यूलिस्ट मिली, मॉनिटर के द्वारा सत्र निरीक्षण के दौरान एएनएम के पास सभी प्रकार की वैक्सीन मिली। सुपरवाइजर विजिट 67 प्रतिशत मिली, समीक्षा बैठक के दौरान मिली कमियों को दुरुस्त करने के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक कर कर्मचारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए गए। जिससे 4 अप्रैल व 2 मई को होने वाले दूसरे और तीसरे चरण में मिली कमियों को दूर कर बेहतर कार्य किया जा सके।
मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण संपन्न 21694 बच्चों व 6352 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण
लखीमपुर खीरी। मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण के संपन्न होने पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च से शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण 14 मार्च को संपन्न हो गया। इस दौरान जीरो से 2 वर्ष के टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों के लक्ष्य 13813 के सापेक्ष 21694 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जो 157.1 प्रतिशत है। वहीं टीकाकरण में छूटी हुई गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य 4426 के सापेक्ष 6352 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है जो 143.5 प्रतिशत है। प्रतिशत के अधिक होने को लेकर उन्होंने बताया कि इन में नियमित टीकाकरण वाले बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण 2 मई से चलाया जाएगा जो 1 सप्ताह का होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.