पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT;
छपारा जनपद पंचायत के अंत र्गत आने वाली पंचायत खमरिया के सचिव से परेशान सरपंच एवं ग्रामवासियों ने जनपद अध्यक्ष केसर बाई को शिकायत पत्र में बताया है कि सचिव दुर्गेश सैयाम महीनों अपने घर से पंचायत चला रहे हैं।
ग्राम पंचायत सचिव से परेशान ग्राम वासियों की शिकायत है कि सचिव दुर्गेश सैयाम पंचायत आफिस नहीं खोलते और न ही किसी मीटिंग में आते हैं और न ही ग्राम विकास कार्यों में अपनी रुचि दिखाते हैं। वह ज्यादातर समय अपने गृह निवास छपारा की पंचायत में देखे जाते हैं, क्योंकि उनकी भाभी छपारा की सरपंच है और सारा काम वह छपारा का संभालते हैं। गांव वालों का यह भी कहना है कि दुर्गेश के गांव में ना आने के कारण ग्रामीण जनों को छोटे छोटे कार्यों के लिए छपारा जाना पड़ता है जिससे ग्राम वासियों को काफी परेशानियां होती हैं।वहीं दूसरी तरफ जब जनपद पंचायत के अध्यक्ष केसरबाई से स्थानीय मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सचिव की लापरवाही की शिकायत मेरे पास सरपंच और पंचायत के समस्त पंचों द्वारा की गई थी। उस शिकायत के आधार पर मैंने मौखिक जनपद के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं लिखित में कलेक्टर महोदय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत पत्र दी गई है। मेरे द्वारा शिकायत की गई बातों में यह बात लिखी गई है कि दुर्गेश सैयाम एक दबंग व्यक्ति हैं और वह ग्राम पंचायत के भोले-भाले व्यक्तियों को डराते हैं और राजनीतिक दबाव डालते हैं। वह कहते हैं कि मेरी पकड़ जनपद पंचायत कार्यालय में एवं जिला कार्यालय में है, मैं जो चाहूंगा वही करूंगा।
वही सभी पंचों ने ग्राम पंचायत की सभा पर प्रस्ताव पारित कर सचिव दुर्गेश को हटाने की मांग की है, वह भी मैंने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया कि तत्काल दुर्गेश सैयाम को ग्राम खमरिया से हटाकर अन्य जगह पर स्थानांतरण करें, जिससे ग्राम पर होने वाली शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को जल्द से जल्द मिल सके।
मैंने 12 जुलाई को खमरिया ग्राम पंचायत में जाकर इस विषय की जांच करके आया हूं, जहां ग्राम वासियों द्वारा की गई शिकायत सत्य पाईईगई है। उसका जांच का प्रतिवेदन बनाकर मैंने अपने उच्चाधिकारी को दे दिया है: सोहन लाल मर्सकोले, पंचायत इंस्पेक्टर जनपद छपारा
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.