मुस्लिम समाज व मिशन अस्पताल द्वारा किया गया निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:

मुस्लिम समाज व मिशन अस्पताल द्वारा किया गया निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

मुस्लिम समाज व दमोह के मिशन अस्पताल द्वारा निःशुल्क मुख एवं दंत रोग जाँच शिविर मिशन अस्पताल परिसर में लगाया गया. जिसमें दमोह क्षेत्र के लोगों ने इस कैम्प का लाभ लिया. समाज सेवी डॉ अजय लाल के प्रयासों से समय समय पर इस तरह के निःशुल्क कैम्प लगाकर स्थानीय लोगों को लाभ पहुँचाया जाता रहा है. इस बार दमोह के मुस्लिम समाज की जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में यह कैम्प आयोजित किया गया जिसमें सैकडों लोगों ने लाभ लिया। सुबह से शाम तक चले डेंटल कैम्प में आने वाले मरीज़ों को निःशुल्क ओपीडी, जाँच, एक्सरे और जरूरतमंदों को दवाएँ मुफ़्त दी गईं। 

मुस्लिम समाज व मिशन अस्पताल द्वारा किया गया निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

इसी के साथ मुस्लिम कमेटी के शहर अध्यक्ष आज़म खान व सभी कमेटी मेम्बर्स ने मिशन अस्पताल के नवीन भवन का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, सिटी स्कैन और भर्ती मरीजों के लिए नये वार्डों का अवलोकन किया। 
वहीं मिशन अस्पताल में आये न्यूरो सर्जन निखलेश तिवारी और वरिष्ठ चिकित्सक रचना मालवीय से मुलाकात की और यहाँ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आज़म खान ने कहा कि आधारशिला संस्थान के संस्थापक समाज सेवी डॉ अजय लाल हमेशा ग़रीबों, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं जो अपने आप में  खुद एक मिसाल है। 

मुस्लिम समाज व मिशन अस्पताल द्वारा किया गया निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

वहीं शहर कमेटी के कैशियर बस ऑनर शमीम कुरैशी ने भी अपनी बात रखते हुए समाज सेवी अजय लाल की समाज सेवा की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हाजी अलीम ठेकेदार साहब ने इस निःशुल्क कैम्प को समाज हित में बताते हुए कहा कि समाज सेवी डॉ लाल हमेशा इस तरह के नेक कार्य करते रहते हैं और मालिक उनसे इसी तरह आगे भी काम लेता रहे और हर वर्ग हर समाज के लोगों को मिशन अस्पताल से लाभ मिलता रहे। शिक्षक न्याज़ कुरैशी साहब ने आधारशिला संस्थान और मिशन अस्पताल के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व पार्षद इस्लाम पठान ने भी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि डॉ अजय लाल और उनकी मानवता के लिए की जा रही ख़िदमत क़ाबिले तारीफ है, वो हमेशा ऐसे कार्यों में आगे रहकर काम करते आ रहे है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading