गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
जिले में पांचो सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 2017 चुनाव में 2 सीटें भाजपा की झोली में गई थी और 3 सीटें बीएसपी के खाते में मगर इस बार यहां साइकिल की रफ्तार पांचों विधानसभा में खूब दौड़ी है। बीजेपी और बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया. यहाँ जहाँ बीएसपी धरातल मे चली गई वहीं समाजवादी पार्टी के पांचों प्रत्याशियों ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है। मोदी लहर में भी माया का जादू चला था मगर पूरे उत्तर प्रदेश जीरो बटा जीरो।
टांडा की सीट पांचों विधानसभाओं में अहम मानी जाती है क्योंकि सभी उम्मीदवारों की नजरें यहां पर मुस्लिम मतदाताओं पर रहती हैं, जिसमें 1 लाख 35 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक राममूर्ति वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ टांडा की जनता को दिया है। जिसमें राममूर्ति वर्मा को 95,263 वोट मिले और भाजपा के कपिल देव वर्मा को 63166 हजार वोट मिले जिसमें 320 37 वोटों से राममूर्ति वर्मा ने करारी हार दी वहीं शबाना खातून को जनता ने नकारते हुए 45,222 वोट दिए। शबाना खातून नगर पंचायत अध्यक्ष को जनता ने इसलिए नहीं पसंद किया कि जनता का साफ तौर पर कहना था जो नगर का विकास नहीं किया उस पर कैसे उम्मीद करें जिनके द्वारा 15 सालों से विकास नहीं हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.