अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; राजधानी भोपाल में बजरंगदल नेता कमलेश ठाकुर की गिरिफ्तारी की सूचना जैसे ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिली तत्काल हबीबगंज थाने पहुंच कर अपने नेता को छुड़ाने के लिये थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया गया। हबीबगंजे थाने की पुलिस इतनी बेबस खड़ी नज़र आई कि बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने कमलेश ठाकुर को अपने कंधों पर थाने से बिठा कर ले गये।
एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार कमलेश एक साथी के साथ शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे दस नंबर मार्केट पर खड़ा था। यहां हबीबगंज थाने के एसआई जीएस मालवीय और अनिल राय ड्यूटी पर थे। उन्हें देखकर कमलेश ने प्रशासन को गालियां देनी शुरू कर दीं। दोनों ने रोका तो वह और भड़क गया। इसके बाद थाने से बल बुलाकर पुलिस उसे पैदल ही थाने ले आई। पकड़े जाने की सूचना पर समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया।
समर्थकों के थाने पहुंचने से पुलिस इतने दबाव में आ गई कि बगैर कार्रवाई किए ही उसे छोड़ दिया। समर्थक उसे कंधे पर बिठाकर थाने से ले गए। मामला अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई। रात करीब 12 बजे कमलेश के खिलाफ धारा 353,186, 294 आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.