पत्रकारों ने थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान का मनाया जन्मदिन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पत्रकारों ने थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान का मनाया जन्मदिन | New India Times

पत्रकार पुलिस एक दूसरे के पूरक कहे जाएं तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है। समय समय पर पत्रकार क्राइम सम्बन्धी जनता की समस्याओं को उजागर कर पुलिस को कटघरे में करता आया है, ऐसे में जब कोई थाना प्रभारी जनता में अलग पहचान बनाये व अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे तो वह सबका चहेता बन जाता है।

थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ श्रीमती कौशल्या चौहान ने ऐसी ही छवि के रूप में अपनी पहचान बनाई है। यही कारण है कि आज थांदला पुलिस थाना एक आदर्श थाना बन गया है।

श्रीमती कौशल्या चौहान की मेहनत और लगन से प्रभावित होकर थांदला नगर के पत्रकार भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, माणकलाल जैन, कादर शेख, राजेश डामर, अविनाश गिरी, विवेक व्यास, शहादत खान, शाहिद जैनब, इमरान खान, श्रीमती नीलिमा डाबी, नोशाद रंगरेज, अशोक गुर्जर अदि पत्रकारों ने उनके जन्मदिवस को यादगार बनाते हुए केक व उपहार के साथ उनके हमसफ़र करणसिंह बामनिया (प्रोफेसर) को थांदला बुलाकर सरप्राइज देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एसडीओपी एम एस गवली, प्रधान आरक्षक अमित बघेल, महेंद्र नायक, मदन मोहन तिवारी, राजेन्द्रसिंह राजपूत सहित स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहा, वही अटल सामाजिक संस्था के संचालक राजू धानक ने अंचल में दी जाने वाली सेवाओं के लिए एस डी ओपी व थाना प्रभारी को शाल माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने पर भावुक हुई थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या ने सभी पत्रकार भाइयों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे इस जन्मदिन को कभी नहीं भूल पाएंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading