पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई परेड का हुआ आयोजन | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई परेड का हुआ आयोजन | New India Times

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में किया गया. सेवानिवृत्त अवसर पर विवेक जौहरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्ति के समय ली गई शपथ को अपने दीर्घा सेवाकाल में सहयोगी अधीनस्थ अमले के सहयोग से पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया. सेवानिवृत्त एक अनिवार्य प्रक्रिया है जब सेवाओं में नवीन व्यक्तियों तथा नवाचारों को सुनिश्चित करती है.

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई परेड का हुआ आयोजन | New India Times

मेरे सामने कई चुनौतियों, अवसर और उपलब्धियों के दौरान वित्त पल रहे मध्य प्रदेश पुलिस में महानिदेशक पद का दायित्व ग्रहण करते ही कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का सामना अपने तरह का अलग अनुभव था, एक भिन्न प्रकार की पुलिससिंग जो कानून व्यवस्था लॉक डाउन प्रतिबंधात्मक कार्यों से आगे जाकर समाज सेवा सहयोगी अपने जानों की बाजी लगाकर आमजन की प्राण रक्षा तक जा पहुंची. अद्भुत गौरवान्वित कर देने वाली पुलिसिंग वर्ष 2020 से 2022 में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट के दौरान मैदान में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना न केवल अपने का कर्तव्य का निर्वहन सराहनीय रूप से किया बल्कि दायित्वों की परिधि से आगे जाकर भी लोगों की मदद की गई. कोरोना वायरस इन एशियन मध्य प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में रहा, वैक्सीनेशन हेतु मध्य प्रदेश पुलिस के फ्रंटलाइनर 1 लाख 8 आधार अधिकारियों कर्मचारियों में से 98% सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा चुका है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading