जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT;
हरदा जिले के ग्राम बारंगा में कमलजी पटेल के पूज्यनीय पिताजी हरनाथ पटेल (डूडी) के निधन पर हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु , महिलाएं , जनप्रतिनिध , पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्तागण , गणमान्य नागरिक , अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षक संघ , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारीगण , भाजयुमो के पदाधिकारी ,सहित अनेक शुभचिंतक शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। प्रमुख रूप से प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य और राजनीतिक डॉ सीताशरण शर्मा विधानसभा अध्यक्ष म.प्र. , पियूष शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य , पूर्व विधायक कैलाशजी कुण्डल कन्नौद ,प्रसिद्ध कथावाचक ललित किशोरजी दाधीच ,हंस राय प्रदेश सह संयोजक पिछड़ा वर्ग ,भरत वर्मा पार्षद इटारसी , राधारमण मोदी पूर्व जिला महामंत्री , वरिष्ठ अधिवक्ता आर. के. यादव , राजपूत समाज के वरिष्ठ बद्रीजी पटेल सांगवा ,गंगाविशन जी मुनीम , शिव जी चौहान आशापुर, विश्रोई समाज के वरिष्ठ बद्रीजी पटेल , नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अनेक बंधु एवं अध्यक्ष रेवाशंकर जी साकल्ले , सहित हजारों की संख्या में लोग पधार रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.