जफर खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:
अकोट शहर के पूर्व नगर अध्यक्ष रामचंद्र बरेठिया तथा थानेदार प्रकाश अहिरे ने प्रकट दिन के उपलक्ष्य में अनोखा पहल किया है. इमरान पटेल स्कूल में सभी बच्चों को पेन, बुक, चॉकलेट व स्कूली जरूरीयाती सामान बांट कर गजानन महाराज प्रकट दिन मनाया
साथ ही गजानन महाराज प्रकट दिन पर स्कूली जरूरी सामान वितरण कर यह बता दिया कि संतों के बताए हुए रास्तों पर चलो, कार्य ऐसे करो कि मानवता का भला हो बच्चे देश का आने वाला भविष्य है आज हमें जातीय भेदभाव छोड़कर जरूरतमंदों के लिए कार्य करने की जरूरत है। ताकि मानवता का भला हो। अकोट को शहर के थानेदार प्रकाश अहिरे ने ने बताया कि शिक्षा ही प्रगति का सही मार्ग है, आज समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है ताकि समाज में शिक्षा की रौशनी फैले। बता दें की रामचंद्र बरेठिया गरीब विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमेशा अग्रेसर रहते हैं। प्रकट दिन के अवसर पर समाज सेवक रामचंद्र बरेठिया तथा थानेदार प्रकाश अहिरे द्वारा गजानन महाराज प्रकट दिन पर इस्कुली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके बेहतरीन मिसाल पेश की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.