मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने अपने ही घर के अंदर बहन और उसके प्रेमी को गोली मार दी जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जलालाबाद के गांव ककरहा में प्रीति 18 और प्रेमी सनोज उर्फ सोनू 18 दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही बिरादरी के थे और पड़ोसी भी हैं लगभग 1 वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था सोमवार दोपहर प्रेमी युवक सनोज जो परचूनी की दुकान पर नौकरी करता था खाना खाने के लिए घर आ रहा था तभी प्रीति को देखकर सनोज उसके घर में पहुंच गया उसी समय प्रीति का भाई मूलचंद्र भी आ गया कमरे में दोनों को देखकर मूलचंद्र ने तमंचे से अपनी बहन के गोली मार दी उसकी मौके पर मौत हो गई और बहन के प्रेमी सनोज को गोली मारी इलाज के दौरान सनोज की रात मौत हो गई।
एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव में प्रीति व उसके प्रेमी सनोज में प्रेम प्रसंग था दोनों एक ही बिरादरी के और पड़ोसी है प्रीति के भाई मूलचंद इस प्रेम प्रसंग से नाराज था दोनों लोगों को आपने ही घर के कमरे में देखकर प्रीति के भाई ने तमंचे से अपनी बहन व उसके प्रेमी सनोज को गोली मार दी बहन की तुरंत ही मौत हो गई थी वही प्रेमी युवक सनोज को राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मृत्यु हो गई युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है अवैध तमंचा कारतूस खोखा बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.