रहीम शेरानी/कादर शेख, थांदला/झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला अंचल में क्रिकेट खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय प्रेस आयोग द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान के निकट बनने वाले सीजन बॉल नेट निर्माण का भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, समाजसेवी कमलेश दायजी, दिनेश कलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी पी. एन. अहिरवार एवं समाजसेवी प्रशांत उपाध्याय (बाबा) के हाथों सम्पन्न हुआ।
पंडित धार्मिक आचार्य ने पवित्र मंत्रोच्चार के द्वारा भूमि पूजन की विधि सम्पन्न करवाई। आयोजन का भूमि पूजन करने आये अतिथियों ने इसे अंचल के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि आजकल रणजी व आईपीएल फार्मेट में युवाओं का दबदबा बढ़ गया है वही ग्रामीण क्षेत्रों से भी खिलाड़ी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते देखे गए है ऐसे में अंचल से बच्चे इसका लाभ उठाकर देश के लिए खेले तो इसकी उपयोगिता साबित होगी। इस अवसर पर विजय स्पोर्ट्स के पूर्व क्रिकेटर रहे पीटीआई जगत शर्मा, सुशील शर्मा, दिलीप सिंह राठौर, सावन क्लब के कप्तान विजय मिस्त्री, नीरज जॉनी, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष सुनील पाणदा, पूर्व पार्षद सुजीत भाभर, आनन्द राठौड़, ब्लॉक स्पोर्ट्स समन्वयक नितिन डामोर, पत्रकार कादर शेख, राजेश डामर, शहादत खान, विवेक व्यास, नीलिमा डाबी, मनीष वाघेला आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत आयोग के मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर ने किया वही मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा ने सबके प्रति आभार माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.