झांसी जिला के गुरसराय शहर में चला नपा का बुलडोज़र, पुलिस बंदोबस्त में नगर पालिका परिषद के तोडू दस्ते ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त | New India Times

अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT​झांसी जिला के गुरसराय शहर में चला नपा का बुलडोज़र, पुलिस बंदोबस्त में नगर पालिका परिषद के तोडू दस्ते ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त | New India Timesझांसी जिला के नगर पालिका गुरसराय में नगर पालिका परिषद ने अवैध कब्जा करने वालों पर सीधी गाज गिरई। नगरपालिका क्षेत्र के गुरुशरण नगर मंडी के पीछे बजरंगबली मंदिर के पास 5 लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसे पुलिस एवं नगरपालिका अधिकारियों ने कब्जा मुक्त कराने के लिए जेसीबी चलवा दी। विगत शाम 5:00 बजे नगरपालिका अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन दल बल के साथ वहां पहुंचेरऔर तोडक कारवाई शुरू कर दी। कब्जाधारियों को 4 दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था कि इस सरकारी जमीन को खालीरकर दें, लेकिन किसी ने भी जमीन को खाली नहीं की तो नगर पालिका ने पुलिस बंदोबस्त लेकर वहां धावा बोल दिया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया।​झांसी जिला के गुरसराय शहर में चला नपा का बुलडोज़र, पुलिस बंदोबस्त में नगर पालिका परिषद के तोडू दस्ते ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त | New India Timesयोगी सरकार के सख्त निर्देश ने गुरसराय नगर का माहौल बदल के रख दिया है। पहले एक तरफ कब्जा माफियों का राज चल रहा था तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही थी लेकिन अब पुलिस प्रशासन की कार्यशैली ने शहर का माहौल बदल के रख दिया है। उच्च न्यायालय के अनुपालन में जिलाधिकारी झांसी द्वारा दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद बड़े हनुमान जी की गली में पहले अवैध कब्जा को हटाने का आदेश पारित करते हुए तहसील प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को 1 सप्ताह के अंदर कारवाई करने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताते चलें के उच्च न्यायालय में जन जागरण सेवा संस्थान द्वारा जनहित याचिका नगर हित में दे रखी थी,  हर जगह नोटिस लिखवा दी गए थे कि अपनी दुकान खाली कर लें। न्यायालय ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि जांच कर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। हनुमान जी की बड़ी गली में एवं जगह चकरोड पर अवैध कब्जा हटाया गया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के चलत कोई ठोस कदम अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नहीं किया गया था। ​झांसी जिला के गुरसराय शहर में चला नपा का बुलडोज़र, पुलिस बंदोबस्त में नगर पालिका परिषद के तोडू दस्ते ने सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त | New India Timesलेकिन अब क्षेत्रीय अधिकारी गरौठा सीओ तहसीलदार झांसी सेएआए, अधिकारी व गुरसराय थाने का पूरा स्टाफ साथ में लेकर अतिक्रमण हटाने को पहुंचे और अपना काम शुरू कर दिया। बताते चलें कि उच्च न्यायालय के अनुपालन में जिलाधिकारी झांसी द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन नगर गुरसराय में माइक द्वारा अनाउंसमेंट करवाया गया, लेकिन फिर भी अवैध कब्जाधारियों पर कोई असर नहीं हुआ। जगह-जगह नोटिस पर्चा भी चिपका दिए गए थे लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कोई भी काम नहीं हुआ। तब पूरा पुलिस प्रशासन और सभी अधिकारियों द्वारा धावा बोल दिया गया। पूरे गुरसराय में भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जगह जगह इस बात की चर्चा हुई है कि प्रशासन एक तरफ से अपने हिसाब से ठीक कर रहा है दूसरी तरफ अवैध कब्जा माफियों पर गहरी चोट लगी हुई है। कब्जा धारियों के नाम परमार स्वामी निवासी करगुवाॅ बुजुर्ग हाल गुलाटी गुरसराय खाता संख्या 685 जो रास्ता 10 कागजात है जिस पर दो कमरे बनाकर 300 वर्ग मीटर पर अधिकृत कब्जा कर लिया गया था, कब्जाधारी सतीशचंद चौरसिया पुत्र शिव कुमार चौरसिया निवासी गुलशन 684 92685 में कागजात में रास्ता दर्ज है जिस पर 24085 सीट पक्की 8 दुकानें गेट गेट बनाकर अवैध रूप  सेकब्जा कर लिया गया था। आशीष दयाशंकर निवासी गुरसराय 684 वर्ग फीट में कब्जा किकिया था। इसी प्रकार 8 नाम कब्जाधारियों के हैं। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading