सुमेर सिह सरवड़ी, बालोतरा/जयपुर (राजस्थान), NIT:
सदैव सकारत्मकता को समर्पित यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा राजपुरोहित समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में दिल्ली में जल्द होने वाले राजपुरोहित गौरव अवॉर्ड 2022 के डिजिटल पोस्टर का विमोचन निर्मल कुटीर बालोतरा में महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मल दास जी महाराज के कर कमलों से हुआ। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के राष्ट्रीय प्रमुख भैरु सिह सरवड़ी ने इस आयोजन की रुप रेखा की जानकारी देते बताया की यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा होने वाले इस भव्य समारोह मे समाज की जाजम समूह और ब्रह्मपुत्र सेना मुख्य सहयोगी होंगे। यूथ वर्ल्ड सोशल मंच राष्ट्रीय स्तर का सोशल समूह है औऱ समय समय पर प्रतिभाओ के प्रोत्साहन के लिए समारोह केआयोजन, सेमिनार आदि आयोजित करता है इसी श्रंखला में इस बार राजपुरोहित समाज की विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाली विशिष्ठ प्रतिभाओं के सम्मान के लिए दिल्ली में आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर से 51 प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें दिल्ली में होने वाले समारोह में राष्ट्रीय राजपुरोहित गौरव अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवी जबर सिह देचू और ब्रह्मपुत्र परमेश्वर सिह बासड़ा ने बताया की इस आयोजन के डिजिटल पोस्टर का विमोचन महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मल दास जी महाराज के हाथों करवाया गया और महामंडलेश्वर महंत श्री निर्मल दास जी ने आयोजन कि सफलता का आश्रीवाद दिया अब जल्द इस भव्य आयोजन की समस्त जानकारी और पोस्टर लोकार्पण बीकानेर में महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित के कर कमलों से होगा और जल्द प्रतिभाओ का चयन कर देश के दिल दिल्ली में होने वाले भव्य समारोह की दिनांक और कार्यक्रम स्थल की घोषणा की जाएगी वही समाज सेवी जबर सिह देचू, ब्रह्मपुत्र परमेश्वर सिह, परमवीर सिह कच्छ, यशपाल सिह शिवतलाव, विक्रम सिह अर्थण्डी, भागीरथ सिह जोरावरपुरा आयोजन कौर कमेटी सदस्य रहेगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.