धौलपुर जिला के बीहड़ों में पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिला के बीहड़ों में पुलिस ने कार्रवाई कर तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार | New India Times

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज सिहं मीणा द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्व ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है अभियान को लेकर विजय कुमार सिहं सीओ धौलपुर ग्रामीण सैपउं के निकटतम सुपर विजन में देवेनद्र कुमार शर्मा थानाधिकारीश्रथाना कंचनपुर के नेतृत्व में जलेखार के जंगल ग्राम सिगौरंई व टौटंरी के बीहडो के मध्य एनीकट के पास से कार्यवाही करते हुये प्रशांत पुत्र श्री मलखान उम्र 20 साल जाति मीना निवासी हांसई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर के कब्जे से 01 पिस्टल हैण्डमेड 32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 01 अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर जप्त किये गये. श्यामवीर सिहं पुत्र सोहन सिहं मीना उम्र 26 साल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी कुमर पुरा मजरा कंजरपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के कब्जे से 01 पिस्टल हैण्डमेड 32 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर जप्त किये गये. राजेश उर्फ श्यामलाल पुत्र रामनिवास उर्फ रामभजन जाति मीना उम्र 25 साल निवासी उमरेह थाना बाडी सदर जिला धौलपुर के कब्जे से 01 अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर जप्त किये गये. यह कार्रवाई बीहडों के मध्य बने एनीकट के पास की गई. उक्त तीनों मुल्जिमान से हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि हम उक्त हथियारों को भगवानदास पुत्र बाबूलाल जाति मीना निवासी सुनीपुर से पैसा देकर खरीद कर लाते हैं. इलाका हाजा में अवैध हथियार रखने/ बेचने वालों के विरूद्ध धरपकड अभियान जारी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading