मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
एसओजी थाना तिलहर थाना राम चंद्र मिशन आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चार अंतर्राज्य तस्करों को गिरफ्तार कर 721 नकली शराब की बोतलें दो लग्जरी कार रैपर बारकोड बरामद किया है।
रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उमेश सोलंकी थाना प्रभारी तिलहर, रवि कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना राम चंद्र मिशन, फजेन्द्र अली आबकारी निरीक्षक, उ0नि0 रविंद्र सिंह थाना तिलहर, उ0नि0 विनोद कुमार थाना राम चंद्र मिशन, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह एसओजी, हेड कांस्टेबल राजाराम एसओजी, हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह एसओजी, हैदर एसओजी, कपिल एसओजी, ज्ञानेंद्र प्रताप एसओजी, महफूज अली आबकारी विभाग, श्रीमती अर्चना आबकारी विभाग आदि संयुक्त टीम ने रामपाल निवासी निजामपुर माजरा फरमाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत हरियाणा, दीपक निवासी निजामपुर माजरा फरमाना थाना खरखौदा जनपद सोनीपत हरियाणा, नवीन निवासी भैंस शुरू खुर्द संपला जनपद रोहतक हरियाणा, सतीश निवासी मैसुरू खुर्द संपला जनपद रोहतक हरियाणा को किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो लग्जरी कारें 721 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार का नकली नकली रैपर क्यूआर कोड आदि बरामद।
एस, आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी व थाना तिलहर पुलिस, थाना राम चंद्र मिशन पुलीस, अबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है हरियाणा के चार शराब तस्करों से से दो लग्जरी कारें बरामद की है इनके पास से 721 हरियाणा मार का शराब की बोतलें बरामद की गई है रेपर, बारकोड बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लोग पिछले 2 वर्षों से इस कार्य में संलिप्त है तथा पुलिस से बचने हेतु शराब को हम ट्रक में नहीं ले जाकर कार में तस्करी करते थे कार में हम सीटों के नीचे कैविटी बनाकर शराब को छुपाते थे ताकि चेकिंग के दौरान हम पर कोई शक ना हो हमें शेर नाम का व्यक्ति दो कारों में शराब लोड करके बहादुरगढ़ हरियाणा में हमें दे देता है तथा लखनऊ पहुंचने के बाद शेरा हमसे संपर्क करता है की शराब को आगे कहां पहुंचाना है शेर कहां का रहने वाला है तथा यह हम नहीं जानते प्रथम दृष्टिया बरामद शराब नकली पाई गई है इन लोगों से रैपर्वतथा क्यूआर कोड के बारे में जानकारी की गई है तो बताया गया है हम लोग बोतलों पर रैपर चिपकाते हैं तथा ढक्कन पर क्यूआर बारकोड चिपका कर सप्लाई करते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.