40 वर्षों से निवासरत लोगों को मुख्यमंत्री ने दिलाया न्याय, फिर भी दबंग लोगों द्वारा किया जा रहा है पट्टे धारी 7 परिवारों को परेशान | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

40 वर्षों से निवासरत लोगों को मुख्यमंत्री ने दिलाया न्याय, फिर भी दबंग लोगों द्वारा किया जा रहा है पट्टे धारी 7 परिवारों को परेशान | New India Times

मध्यप्रदेश शासन द्वारा दलित वर्ग के लिए व उनके उद्धार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा उनको पट्टे देकर निवासरत किया जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाए गए हैं मगर मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी तहसील के जवाहर वार्ड में निवासरत 7 परिवार जिनमें से 4 परिवार दलित वर्ग आदिवासी समाज से आते हैं जिनमें कंछेदी आदिवासी, भगवानदास आदिवासी कंछेदी आदिवासी मिट्ठू आदिवासी व 3 परिवार में मालती रैकवार शिव प्रसाद प्रजापति नूरी खान है जो करीब उनके बताए अनुसार 40 वर्ष से वहां पर निवासरत हैं, वह जमीन सरकारी जमीन है जिसमें यह सब परिवार 40 वर्षों से निवासरत थे जिनको मुख्यमंत्री द्वारा 1984 से लेकर 2008 में पट्टे पट्टे दिए गए थे. जिन 7 परिवारों में से 4 परिवारों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा पात्रता के साथ प्रधानमंत्री आवास भी दिए गए हैं. शासन के कानून अनुसार कोई भी परिवार 12 वर्ष से ज्यादा किसी स्थान पर निवास करता है तो उस जमीन की उसकी पात्रता होती है जबकि यह 7 परिवार करीब 40 वर्षों से निवासरत हैं जिनको जवाहर वार्ड के दबंग परिवार द्वारा उन जमीनों से हटाने की साजिश की जा रही है व उन 7 परिवारों के खिलाफ फर्जी शिकायतें कर जांचे कराई जा रही थी और उन निवासरत परिवारों को अतिक्रमण कारी कहा जा रहा था जिसमें उनको प्रशासन द्वारा नोटिस भी जारी किए गए थे.

ग्राम बसा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे 7 परिवार

देवरी क्षेत्र के केसली ब्लॉक के ग्राम वसा में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस दिन आए थे उस दिन यह देवरी नगर पालिका के जवाहर वार्ड के पीड़ित गरीब 7 परिवार के लोग अपनी व्यथा सुनाने एवं न्याय की गुहार लगाने बसा ग्राम पहुंचे थे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वह वहां उपस्थित कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव तथा उपस्थित कलेक्टर एसपी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 2 -3दिन में आपको न्याय दिलाया जाएगा जिसके बाद कलेक्टर महोदय द्वारा देवरी एसडीएम को निर्देशित कर पूरे मामले में जांच करा कर पीले साथ परिवार को न्याय दिया गया था जिसमें एसडीएम महोदय द्वारा आदेश जारी भी किया गया है यह परिवार जहां निवासरत है वह जमीन पट्टे धारियों की है उनको वहां से हटाया नहीं जा सकता है.

मामले में फैसला के बाद भी दबंगों द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ आए दिन डरा धमकाकर की जा रहा गाली गलौज

जवाहर बाग के निवासरत 7 परिवारों मैं कंछेदी आदिवासी, मिट्ठू आदिवासी, मालती रैकवार नूरवी खान भगवानदास आदिवासी कंछेदी आदिवासी शिव प्रसाद प्रजापति ने बताया की जवाहर वार्ड के रहने वाले दबंग जमुना कोष्टी यशवंत कोट्टी प्रमोद कोष्टी व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा घर आकर आए दिन डरा धमकाकर गाली गलौज कर प्रताड़ित किया जा रहा है क्योंकि दबंग परिवार ने हम सभी के मकानों के पीछे एक प्लॉट लिया है जिस के कारण इनको हम सभी के परिवारों से दिक्कत है यह लोग हम सभी को हटा कर हम सभी की जगह पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर आए दिन झगड़ा करने घर आ जाते हैं हम सभी परिवार मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं और मानसिक रूप से परेशान हैं शिवप्रसाद प्रजापति ने बताया की इन दबंग लोगों के परिवार में यशवंत कोष्टी तहसीलदार के यहां बाबू के पद पर हैं जो आए दिन नोटिस जारी भी करवाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें तहसील में पदस्थ हूं एसडीएम व तहसीलदार मेरे अपने हैं मैं जो चाहूं वह करा सकता हूं इस प्रकार की आए दिन धमकी देकर जाते हैं

पीड़ित परिवारों ने दबंग परिवार से प्रताड़ित होकर न्याय न मिलने पर भूख हड़ताल एवं आंदोलन करने की कही बात

जवाहर वार्ड के पीड़ित परिवार जवाहर वार्ड के ही दबंग कोष्टी परिवार से प्रताड़ित होकर मानसिक रूप से परेशान हैं. वह अपना परिवार चलाने के लिए मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं जिनके कारण उनका परिवार का भरण पोषण करना भी दुर्लभ हो रहा है जिसको लेकर पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने कहा यदि हम सभी को जल्द न्याय नहीं मिलता है और इन दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो हम सभी पीड़ित परिवार एसडीएम कार्यालय पहुंचकर भूख हड़ताल एवं अनशन पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. इसके साथ ही 7 परिवारों में से किसी के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी दबंग कोष्टी परिवार की ही होगी.

हमारे यहां यशवंत कोष्टी कोई कर्मचारी नहीं है यदि वह उन परिवार के लोगों को डरा धमका रहे हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए वह परिवार शिकायत करें किसी को डराना धमकाना अपराध होता है: सीएल वर्मा एसडीएम देवरी.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading