उम्मीद एजुकेशनल संस्था ने किया मेघावी छात्राओं को सम्मानित | New India Times

अब्दूल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; ​उम्मीद एजुकेशनल संस्था ने किया मेघावी छात्राओं को सम्मानित | New India Timesउम्मीद एजुकेशनल संस्था ने मेघावी छात्राओं को सम्मानित किया। चालीसगांव रोड स्थित हाजी हाकम मियां हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया जिस में समाज भूषण पुरस्कार मरहूम छगन साहब पुरस्कार मुंबई के शेख मिस्बाह को दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।​उम्मीद एजुकेशनल संस्था ने किया मेघावी छात्राओं को सम्मानित | New India Timesगुजरात तथा महाराष्ट् के मुस्लिम समुदाय के दसवीं कक्षा के पंद्रह में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रा शेख महक शहाबुदीन धरन गांव ज़िला जलगांव तथा बारहवीं कक्षा के विज्ञान के नो छात्राओं में से प्रथम नुजहत सादिक , अमान कमर अहमद शेख को प्रमाण पत्र और  स्मृति चिन्ह देकर गौरवान्वित किया गया। सामारोह की अध्यक्षता शेख रहिमुद्दीन ने की। इस दौरान समाज के अधिवक्ता राजीउद्दीन शेख , सदरूद्दीन, जैनुद्दीन , सैय्यद मुनाफ अली , लियाकत अली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन नियाज शेख ने किया।जबकि आभार व्यक्त इमरान शेख ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सलीम शेख , नईम शेख , अवेज , अकील आदि ने काफी परिश्रम किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading