खकनार पुलिस ने तुकईथड़ के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों किया गिरफ्तार, 13 किलो चाँदी, 10 ग्राम सोना, 20,000 रूपये नगदी बरामद | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खकनार पुलिस ने तुकईथड़ के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों किया गिरफ्तार, 13 किलो चाँदी, 10 ग्राम सोना, 20,000 रूपये नगदी बरामद | New India Times

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. सेंगर व एसडीओपी श्री यशपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने 6 दिनों के अंदर थाना खकनार के ग्राम तुकईथड़ के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स से सोना- चाँदी- नगदी चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सोना-चाँदी-नगदी कुल 10 लाख रुपये का मशरूक़ा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी दुर्गेश पिता सुनिल सोनी उम्र 27 साल निवासी धारणी की ग्राम तुकईथड़ में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। फरियादी की दुकान से दिनांक 22.01.2022 को रात्री करीबन 02.30 बजे दुकान की शटर उचकाकर तिजोरी तोड़कर चाँदी के जेवर चम्पक, बिछोड़ी, अँगूठी, हाथ की छन्नी, बगल का हाफ कन्दौरा, गले की बाकड़ी, पैर की बिछिया, चाँदी के सिक्के, भगवानो की मूर्ति, पुराने सोने के 5 तोला जेवर, पत्ते दाने, कान की बालियां, नाक की नथ, कुछ फटे-पुराने नोट सहित 58000/- नगदी रूपये कुल कीमती करीबन 12 लाख रूपये की चोरी हुई थी। जिस पर थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा चोरी की वारदात को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आरोपियों की तलाश करते पाया कि घटना पूर्व दिन में पाँच संदिग्ध रेकी करते हुये सीसीटीवी में कैद हुये थे। जिस आधार पर पुलिस व्दारा संदिग्धो की पहचान हेतु मुखबिरों को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल व लोकेशन खंगाली गयी। महाराष्ट्र के चोरों की घटना में लिप्तता की पड़ताल की गयी। खोजबीन की इसी कड़ी में पुलिस को सुचना मिली की ग्राम गोलखेड़ा का दादु उर्फ रामकिशन पिता मुंशी कोरकू, उम्र 35 वर्ष थाना नेपानगर के घर पर तीन चार लोग रात्री में रूके थे व घटना के बाद सुबह ऑटो से निकले है। इसी आधार पर पुलिस व्दारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि दादु की दुसरी पत्नी धार जिले के बाग-टांडा क्षेत्र की है । पुलिस व्दारा धार जिले के बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत नाहवेल गाँव में दबिश दी गई। जिसमें आरोपी दादु उर्फ रामकिशन व नवलसिंह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल को गिरफ्तार कर आरोपी दादु से 03 किलो 682 ग्राम चाँदी, 10 ग्राम सोने के आभूषण, दस हजार रूपये नगदी व नवलसिंह से 3 किलो 90 ग्राम चाँदी, दस हजार रूपये नगदी जप्त किये गये । आरोपियो से कड़ी पुछताछ करने पर साथी (1) कुन्दु पिता मोठिया भील, निवासी नरवाली,थाना टांडा, जिला धार, (2) कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, (3) रेमा पिता जुवानसिंह भील उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल के साथ वारदात करना स्वीकार किया व चोरी के चाँदी के जेवरात रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ को बेचना बताया । पुलिस द्वारा रोहित सोनी को गिरफ्तार कर 06 किलो 110 ग्राम चाँदी के आभूषण जप्त किया गया । आरोपीगणो से कुल करीबन 13 कि.ग्रा. चाँदी, 10 ग्राम सोना बीस हजार रूपये कुल किमती करीब 10 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शेष 3 आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । 

आरोपीगण
(1)दादु उर्फ रामकिशन पिता मुंसी कोरकू उम्र 35 वर्ष निवासी गोलखेड़ा थाना नेपानगर 
(2)नवलसिंह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, धार
(3)कुन्दु पिता मोठिया भील निवासी नरवाली थाना टांडा जिला धार, 
(4)कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, जिला धार
(5)रेमा पिता जुवानसिंह भील उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल धार
(6)रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ

पकड़े गए तीन आरोपियो में दो आरोपी क्रमशः (1)दादु उर्फ रामकिशन पिता मुंसी कोरकू उम्र 35 वर्ष निवासी गोलखेड़ा थाना नेपानगर(2)नवलसिं ह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, जिला धार ने एक माह पूर्व दिनांक 21/12/21 को नावरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाभियाखेड़ा की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में भी शटर उचकाकर चोरी का प्रयास किया था जिस पर थाना नेपानगर में धारा 457, 380, 511 भा.द.वि. का प्रकरण दर्ज किया गया था।
इन अधिकारियों कर्मचारियों की रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, सउनि शंकर लोने, सउनि प्रेमलाल पाल, कार्य. प्रआर राजेश साईचर, कार्य. प्रआर सचिन, कार्य. प्र.आर. निखलेश, आर. दिपांशु पटेल, आर. संदीप कास्डेकर, आर. कमल गुर्जर, आर. अक्षय दुबे, म.आर. मीना मोरे आर. दुर्गेश पटेल (सायबर सेल), आर. मनोज (सायबर सेल) का प्रशंसनीय योगदान रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading