राष्ट्रीय कुटुंब योजना के तहत आमदार राजकुमार पटेल के हाथों 6 लाख रुपए गरीबों, विधवा परिवार को किए वितरित | New India Times

जफर खान, अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

राष्ट्रीय कुटुंब योजना के तहत आमदार राजकुमार पटेल के हाथों 6 लाख रुपए गरीबों, विधवा परिवार को किए वितरित | New India Times

मेलघाट क्षेत्र के आमदार राजकुमार पटेल साहब के कार्य देखकर मेलघाट आदिवासी उन्हें मेलघाट का टाइगर कहते हैं और इस बात पर कोई संदेह नहीं कि राजकुमार पटेल रियल के टाइगर है जो गोर गरीबों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं इसी को देखते हुए विधवा व गरीब परिवारों के लिए राष्ट्रीय कुटुंब योजना के तहत छह लाख की धनराशि तकरीबन 30 लोगों को वाटप्प करने वाले गरीबों के हमदर्द माने जाने वाले राजकुमार पटेल साहब ने जो कार्य किया उस कार्य को देखकर आदिवासी भाई कहते हैं पटेल साहब आपके कार्य को सलाम. बता दें की राजकुमार पटेल गरीब व मजदूर तबके के साथ हमेशा खड़ा रहते हैं.

राष्ट्रीय कुटुंब योजना के तहत आमदार राजकुमार पटेल के हाथों 6 लाख रुपए गरीबों, विधवा परिवार को किए वितरित | New India Times

पिछले बार लाॅक डाउन में आदिवासी गरीब भाई महाराष्ट्र के हर कोने में मजदूरी करने के लिए गए जब लोगडाउन लगा तब उनके पास आने के लिए कोई साधन नहीं था जिसे देख राजकुमार पटेल ने कड़े कदम उठाते हुए दूरदराज से मजदूरों को अपने घर वापसी सही सलामत करवाया साथी गरीबों के लिए खाना पानी वह जो हो सकता वह इंतजाम किया साथ ही राजकुमार पटेल जनता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं वह अपने घर पर ही गरीबों की सहायता के लिए दरबार रखते जहा पर हर किस्म की मदद वा काम कि जाती हे
ऐसे कार्य करने वाले को गरीब जनता कहती है आमदार तेरे कार्य को सलाम.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading