सिराली मकड़ाई आदिवासी जनजाति की जीवनशैली पर आधारित होगी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; ​​

सिराली मकड़ाई आदिवासी जनजाति की जीवनशैली पर आधारित होगी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म | New India Timesहरदा जिले के सिराली मकड़ाई सोमवार से गोंड़वाना रियासत के मकडाई स्थित किले में आदिवासी जनजाति की जीवनशैली पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई। जानकारी के अनुसार इसमें मण्डला जिले से आई कलाकारों की टीम भी आदिवासी जनजाति पर आधारित अभिनय करेगी। एक घण्टे की इस फ़िल्म को निर्देशक जयदीप चक्रवर्ती के निर्देशन में फिल्माया जा रहा है। जिसकी प्रस्तावना इन लाइनों के साथ शुरू होती है:- “हम हैं इस मिट्टी के आदिवासी , इस पावन धरा के प्रथम रहिवासी , धरती माँ के प्रथम और मूल निवासी। फ़िल्म में कलाकार दीपराज राणा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग के वन्या गोंड़ प्रजाति को लेकर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में उनके जीवन आधारित रहन सहन सामाजिक स्थिति उत्सव त्यौहार फिल्माया जाएगा जिसमें उद्देश्य रूप में वे अपने सर्वांगीण विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। ​

मकडाई में फ़िल्म की शूटिंग 22 दिसम्बर तक चलेगी। एक भेंट में राणा ने बताया कि गोंड समाज पर इससे पूर्व भी दो फिल्म एक और डेढ़ घण्टे की वे बना चुके हैं जिनमें शंकरशाह रघुनाथशाह में अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते पिता पुत्र को तोप से बांधकर उड़ा देते हैं और देश के लिये मरमिटते हैं। इसी तरह रानी दुर्गावती फ़िल्म में रानी की शौर्य कथा और देशप्रेम को फिल्माया गया है। राणा ने बताया कि अब तक वे  प्रेम रतन धन पायो सहित करीब 30 सुपरहिट फिल्मों और 75-80 टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। मूलतः इलाहाबाद के रहनेवाले राणा ने बताया कि वे 12 बर्ष की उम्र में मकडाई आये थे,  उस समय किले में रुके थे,  अब 55 की उम्र में बचपन की यादें यहां आकर ताजा हो गई। मकडाई की वादियों में उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छी लोकेशन होना बताया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading