कचरा मुक्त ग्रामों को तकनीकी लापरवाही के कारण लगा ग्रहण | New India Times

रफीक आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कचरा मुक्त ग्रामों को तकनीकी लापरवाही के कारण लगा ग्रहण | New India Times

जनपद पंचायत जुन्नारदेव की 9 ग्राम पंचायत में कचरा संग्राहक शेड का निर्माण रोजगार गारंटी से कराया जाना था। जिसमें 5 पंचायतों में कचरा संग्रह सैंड की जगह सामुदायिक स्वच्छता परिसर (Community Sanitary Complex)
डीपीआर में फीड करने के कारण मटेरियल के बिल पोर्टल पर 6 महीने से एक्सेप्ट नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण सरपंच को मटेरियल भुगतान के लिए कई बार जनपद पंचायत गुहार लगानी पड़ रही है इधर मटेरियल सप्लायर भी 6 माह से परेशान हो रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत तक जानकारी पहुंचाने के बाद भी कोई राहत नहीं नजर आ रही है।
यदि जनपद पंचायत जुन्नारदेव के वरिष्ठ पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के आधार पर कचरा संग्रहण सैड का सही आपशन
(Const Of Nadep Compost Structure for Community) डीपीआर में फीड करने से बिलों का पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे बिलों का भुगतान किया जा सकता है। किंतु जनपद पंचायत के अड़ियल रवैया के कारण सरपंच और मटेरियल सप्लायर दोनों ही परेशान हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading