संदीप शुक्ला, दतिया (मप्र ), NIT; यादव ढाबा पर चिरूला पुलिस ने दबिश देकर एक महिला और चार युवकों को आपत्तिजनक हालत में रंगरेलियां मानते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जबकि ढाबा मालिक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर चिरूला पुलिस ने यादव ढाबा पर छापा मार कर रंगरेलियां मनाते चार युवकों और एक महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने मौके से कॉन्डम के पैकेट भी जप्त किए हैं। पुलिस ने बृजेश पुत्र ओमकार मिश्रा निवासी जिगना, वली पुत्र मेहरबान सिंह राय निवासी राजापुर, नंदराम पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी गोविंद मंदिर के पास दतिया, सोनू उर्फ विपिन पुत्र प्रताप सिंह परिहार निवासी पुलिस लाइन एवं एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ढाबा संचालक बबलू उर्फ घनश्याम यादव एवं उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ढाबा संचालक की तलाश में जुटी है।
यादव ढाबा पर वैश्यावृति की एसएसपी इरशाद अली को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिसके आधार पर आरसी भोज के नेतृत्व में टीआई कोतवाली अजय भार्गव, चिरूला थाना प्रभारी सुधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर धवल सिंह चौहान, सविता शर्मा एवं रचना माहौर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.