कलेक्टर सुमन ने जुन्नारदेव और तामिया पहुंचकर बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुमन ने जुन्नारदेव और तामिया पहुंचकर बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य का लिया जायजा | New India Times

शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का कार्य जारी है। बच्चों के टीकाकरण कार्य का मैदानी जायजा लेने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन आज जिले के विकासखंड जुन्नारदेव और तामिया पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण भी साथ में थे।

कलेक्टर सुमन ने जुन्नारदेव नगरीय क्षेत्र के शासकीय नन्दलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय और बाल शिक्षा केंद्र नजरपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं लक्षित बच्चों की सूची का जायजा लेकर अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर सुमन ने जनपद पंचायत तामिया के कार्यालय में विकासखंड में चल रहे बच्चों के टीकाकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की । उन्होंने ग्राम पंचायत के अमले को ठीक तरह से सर्वे का कार्य कर लक्षित बच्चों की अद्यतन सूची अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार तैयार रखने और हर एक बच्चे के टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम जुन्नारदेव श्री एम.आर.धुर्वे, संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, परियोजना अधिकारी और स्थानीय अमला उपस्थित था।
उल्लेखनीय है कि जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 1.46 लाख बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाना है, जिसमें से लगभग 1.22 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इन बच्चों के टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से पूर्ण हो और कोई भी बच्चा टीके से छूटे नहीं, इसके लिए कलेक्टर श्री सुमन द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है । जुन्नारदेव विकासखंड में 15 से 18 वर्ष के लक्षित लगभग 13702 बच्चों में से अभी तक 11 हजार 100 से ज्यादा बच्चों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है । इसी तरह विकासखंड तामिया में इस आयु वर्ग के लक्षित लगभग 9211 बच्चों में से 6200 से ज्यादा बच्चों को पहला डोज लगाया जा चुका है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading