जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:
अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बागसेवनिया पुलिस ने थाना टीटी नगर क्षेत्र में पत्रकार के घर के सामने अडिबाजी व गाड़ी में तोडफोड़ करने वाले फरार आरोपी कृष्णा गिरी उर्फ छियत्तर पिता छितेश्वर गिरी उम्र 19 वर्ष नि. म.न 550 गिरी मोहल्ला कंजर बस्ती बागसेवनिया भोपाल जो कि थाना बागसेवनिया का निगरानी बदमाश है को आज दीक्षा नगर निर्माणाधीन मल्टी से मुखबिर की सूचना पर उसके साथ ही अजय पिता बालक राम उइके उम्र 19 वर्ष नि. कंजर बस्ती बागमुगलिया भोपाल के साथ मय खटकेदार छूरी के गिरफ्तार कर अप. 40,41/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी कृष्णा गिरी से पूछताछ पर थाना टीटी नगर के अप. क्रं. 26/22 धारा 294, 327, 427, 506, 34 भादवि में चिकू व उसके दोस्त के साथ करना कबूल किया एवं थाना पिपलानी से स्कूटी चोरी, थाना हनुमानगंज से ऑटो चोरी, थाना बागसेवनिया बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में चोरी एवं थाना मिसरोद में नकबजनी अपने साथी के साथ करना स्वीकार किया है।
थाना अप.क्रं. धारा मशरूका विवरण रिमार्क-
बागसेवनिया 2/22 धारा 457 भादवि, लोहे की आरी,
मिसरोद 727/21 धारा 457, 380 भादवि चॉदी की पायल कीमती 5000रू.
पिपलानी 16/21 धारा 379 भादवि, स्कूटी कीमत 80,000/-रू.
हनुमानगंज 1030/21 धारा 379 भादवि, सवारी ऑटो कीमती 500000रू
कुल मशरूक़ा 585000 रूपये.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. संजीव कुमार चौकसे, उनि रमेश सिंह, सउनि श्यामराज सिंह, प्र.आर उपेन्द्र सिंह आर. पवनेश, आर. बद्रीलाल दांगी, आर. राजा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उक्त टीम को डीसीपी जोन-3 श्री रियाज इकबाल द्वारा 10,000 रू. की राशि से पुरस्कृत किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.