संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
मकर संक्रांति पर्व एवं कोरोना गाइड लाइन के संबंध में स्थानीय थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है जिसमें जिले में तेजी से संक्रमण फेल रहा है इसलिये सभी लोग मास्क लगाकर रखें और अपनी सम्बन्धी जनो और आम नागरिकों को भी मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।साथ कि उन्होंने शासन की गाइडलाइन का उल्लेख करते हुए कहा कि संक्रांति पर्व पर कहीं पर भी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा और न ही अपने परिजनों को मेला जाने दें।
इसी बीच नगर के गणमान्यजनों से नगर में शांति बनाये रखने की अपील की और नगर में बीते साल हुई हिंसक घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा कि नगर में गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब जो भी गुंडागर्दी या नगर की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और गुंडों को संरक्षण देने वाले चाहे वे जो भी हो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने सभी से शासन द्वारा जारी की कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। साथ ही नगर के सभी गणमान्यजनों से अपने-अपने सुझाव मांगे और नगर में किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है।तो उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। पुलिस हमेशा आप लोगों के सहयोग के लिये तैयार है। इस दौरान गुनोर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ, थाना प्रभारी, हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.