अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
राजधानी भोपाल के थाना ऐश बाग क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों की दादागीरी के चलते एक महिला मानसिक तनाव में आकर बेहोश होकर गिर पड़ी जिसे किसी तरह मोहल्ले निवासियों द्वारा हमीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने मानसिक तनाव / दिमागी नस फट जाने की पुष्टि करते हुऐ मृत
घोषित कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार इन्दिरा कालोनी निवासी लईक आत्मज श्री हफीज खाँ ने थाना ऐश बाग में एक तहरीर देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 13/01/2022 को बिजली विभाग के दो कर्मचारी घर आये उस समय घर में केवल मेरी पत्नि फरीदा थी उनको उक्त कर्मचारियों द्वारा समायोजित बिल की राशि जमा करने संबंध में डराने धमकाने लगे, मेरी पत्नि द्वारा काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने एवं मेरी पत्नि ने कहा की मेरे पति जब आ जायें तो उनसे बात कर लीजियेगा बकाया राशि हम भर देंगे लेकिन वह नहीं माने एवं बदतमीजी करने लगे और घर की लाईट बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा काट दी गई. महोदयजी उसी समय मेरी पनि मानसिक तनाव में आकर बेहोश होकर गिर पड़ी तभी बिजली विभाग के कर्मचारी यहाँ से भाग खड़े हुये. किसी तरह मोहल्ले निवासियों द्वारा मेरी पत्नि को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा मेरी पत्नि को मानसिक तनाव / दिमागी नस फट जाने की पुष्टि की गई जिस कारण मेरी पत्नि की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस घटना से मैं एवं मेरे परिवार के सदस्य काफी सदमें में हैं। महोदयजी, आये दिन मोहल्ले निवासियों को भी बिजली विभाग के कमर्चारियों द्वारा इसी तरह धमकाया जाता है एवं अवैध वसूली की जाती है। अतः श्रीमान से करबद्ध निवेदन है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायायिक जाँच करने का कष्ट करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.