अब्दूल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र), NIT; एक ओर जहां शिपुर पुलिस की हिरासत से दो अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए हैं वहीं धुलिया शहर के बस स्टैंड के पास चौकी में दिनदहाड़े एक पुलिस कर्मी ने शराब पीकर हंगामा मचा दिया है जबकि उत्तर महाराष्ट् पुलिस के आयुक्त शहर के दौरे पर हैं। इन दोनों वारदात से यहां पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।मिली जानकारी के मुताबिक़ शिरपुर पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में शहर स्थित करवंद नाका परिसर में दो बदमाशों को मोटरसाइकिल को चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नागरिकों ने रंगे हाथों पकड़ कर दो दिन पहले पुलिस के हवाले किया था। पुलिस रिमांड समाप्त होने पर आज शिरपुर पुलिस दल के जवानों ने आरोपी राहुल शिवदास बारेला (20) निवासी वरला ज़िला बड़वानी तथा सुनील रूपला पावरा (28) निवासी वघाड़ी तहसील शिरपुर को कोर्ट में पेश करने के लिए आज मंगलवार को शिरपुर न्यायालय में ले गए थे। जहां से अपराधी पुलिस हवलदार 1253 ठाकरे , 336 पान पाटील , 470 पावरा कॉन्स्टेबल को चकमा देकर फरार हो गए। रात आठ बजे तक पुलिस टीम आरोपियों को लेकर शिरपुर पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुई है। NIT संवाददाता ने शिरपुर पुलिस स्टेशन में फ़ोन लगा कर घटना की जानकारी प्राप्त किया तो थाना इंचार्ज ने कहा कि अभी तक कोर्ट से हमारे कर्मचारी तथा आरोपी नही आए हैं। पुलिस की ओर से फरार हुए अपराधियों के फरार होने की अधिकृत सूचना नही दी गई है।
पुलिस चौकी में शराब पीकर हंगामा
उत्तर महाराष्ट् के पुलिस आयुक्त चौबे धुलिया शहर दौरे पर आए हुए हैं, उनकी उपस्थिति में ज़िले से दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो जाते हैं और दूसरी ओर धुलिया बस स्टैंड पर एक पुलिस कर्मी दिनदहाड़े पुलिस चौकी में शराब पीकर हंगामा करता है। दोनों घटनाओं को लेकर ज़िले में चर्चा का बाजार गर्म है। इन मामलों को लेकर यहाँ पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
नागरिकों की मांग है कि पुलिस आयुक्त इस ओर खास दें और फरार मामले व पुलिस कर्मी के शराब पी कर हंगामा करने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.