रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
बीते दिनों सोशल मीडिया पर दो ऑडियो क्लिप वायरल हुए जिसमें एक छात्रावास अधीक्षक का व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार के मध्य छात्रावास में निवास करने हेतु बहस हो रही है।
इसी ऑडियो में अधिशिक्षा द्वारा प्राचार्य को पत्रकार का हवाला दिया जा रहा है जिस पर प्रभारी प्राचार्य एस कुमार गाली गलौज करते हुए नगर व जिले के पत्रकारों के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। प्राचार्य के पत्रकारों व महिला कर्मचारी के साथ इस असभ्य आचरण से जिले के समस्त पत्रकार गण आहत हुए हैं। उसी संदर्भ को लेकर झकनावदा पत्रकार संघ ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नाम झकनावदा चौकी प्रभारी लश्करी को ज्ञापन सौंपा एवं वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कर उक्त प्राचार्य के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्राचार्य को तत्काल निलंबित करने की मांग रखी।
इस अवसर पर पत्रकार देवेंद्र बैरागी, जितेंद्र राठौर, मनीष कुमट, संजय व्यास, राजेश कासवा, शुभम कोटडिया, हरीश राठौड़, चंद्रशेखर राठौर, गोपाल विश्वकर्मा, राकेश लछेटा, योगेश पवार, पीयूष राठौड़, आनंद सोलंकी आदि पत्रकार उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.