जाति के नाम पर समाज को न बांटे; अभद्र टिप्पणी और जातिय हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम टीम को भेजी डिटेल : साध्वी देवा ठाकुर | New India Times

Edited by B. S. Rajporohit; करनाल (हरियाणा), NIT; ​जाति के नाम पर समाज को न बांटे; अभद्र टिप्पणी और जातिय हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम टीम को भेजी डिटेल : साध्वी देवा ठाकुर | New India Timesदेवा इंडिया फाउंडेशन की चेयरमेन साध्वी देवा ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता को समम्बोधित करते हुए कहा की कुछ लोग जाति के नाम पर टिप्पणियां कर जहर घोलने का काम कर रहे हैं और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान और जागरूक रहने की आवश्यक्ता है। यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए समाज और जाति में द्वेष पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को देश -प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

कुछ ही समय हुआ है चंद लोगों ने अपने स्वार्थो के लिए प्रदेश को जाति के नाम पर जातिय हिंसा की राह पर धकेल दिया था जिसका खामियाजा आम इंसान को उठाना पड़ा। जब जांच निकल कर सामने आई तो पता चला कि यह सब चंद लोगों की सोची समझी चाल थी। वह चाहें किसी भी जाति समुदाय से हो मैं उनकी कठोर शब्दों में निंदा करती हूं और सरकार से आग्रह करती हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी जरुरी है। क्योंकि आपसी भाईचारे के लिए पूरे देश में हरियाणा की एक अलग पहचान है। कुछ तथाकथित लोग इस भाईचारे में खलल पैदा करने पर उतारू हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा ।

साध्वी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि साधु संतों की कोई जात नहीं होती। मैं पूर्ण रूप से हिंदुत्व को समर्पित होकर अपना कार्य कर रही हूं। इससे कई लोगों को परेशानी हो रही है जो जाति के नाम पर मेरे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अभद्र टिप्पणियों के साथ कुछ राष्ट्र विरोधी लोगों द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है और इन सब में कुछ तथाकथित राजनेता भी शामिल हैं। मुझे बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा है। मेरे द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्टे और विडियो पर भी अभद्र टिप्पणियों और धमकियों के द्वारा मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। पर मैं इन सब से डरने वाली नहीं हूं। सदैव निष्ठा के साथ हिंदुत्व के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रही हूं और करती रहूंगी।

साध्वी देवा ठाकुर ने कहा की उनको ऐसे सब लोगों की जानकारी है और उन्होंने साइबर क्राइम टीम को पूरी डिटेल उपलब्ध करवा दी है। समय आने पर इन सब घटिया मानसिकता के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading