ट्रेनों में चोरी करने वाली नाबालिग लड़कों की गैंग आई थाना जीआरपी भोपाल की गिरफ्त में | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

ट्रेनों में चोरी करने वाली नाबालिग लड़कों की गैंग आई थाना जीआरपी भोपाल की गिरफ्त में | New India Times

रेल इकाई भोपाल क्षेत्र अंतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं प्रतिमा मैथ्यू, अति. पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री एन.के. रजक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी भोपाल को एक 3 सदस्यीय बालकों की गैंग को पकडने में सफलता मिली है जो रात्रि के समय भोपाल रेल्वे स्टेशन एवं भोपाल से बैरागढ स्टेशन के मध्य रनिंग ट्रेनों में सोये हुये यात्रियों के सामान की चोरी कर बीच में ही चलती ट्रेनों से उतरकर भाग जाते थे।
थाना जीआरपी भोपाल के अप. क्र. 533/21 धारा 379 में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर माल मुलिजम की पतारसी करते दिनांक 26-12-2021 को एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई थी जिसके द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ अपराध घटित करना बताया। जिसकी निशादेही पर अन्य 2 बालकों की तलाश कर मिलने पर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ट्रेनों में कई बार चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया। जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ के दौरान थाना के अन्य 5 प्रकरणों से घटना का मिलान होने पर उनकी निशादेही पर एक मोबाईल, एक लेपटाप व नगदी सहित करीब कुल 1,00,000/- रुपये का मशरुका बरामद किया गया।

तरीका वारदात
 रात्रि में सोते हुये यात्रियों के सामान चोरी करना।
 अधिकाशतः भोपाल व बैरागढ के बीच चलती ट्रेनों में घटनाएं करना।
 घटना के लिये अधिकांशत: रात्रि की ट्रेनों को निशाना बनाना।
 थाना क्षेत्र में 05 घटनाऐं कारित करना किया स्वीकार।

अपचारियों बालकों द्वारा अपराध घटित:
अपचारी बालकों द्वारा निम्न अपराध घटित स्वीकार किया गया –
क्र अप0क्र0 धारा थाना चोरी मश्ररुका
1. 449/21 धारा 379 भादवि जीआरपी थाना भोपाल एक पर्स जिसमे आधर कार्ड, एटीम कार्ड, पैन कार्ड एवं नगदी 3800 कुल कीमत 3800/- रू0
2. 517/21 धारा 379 भादवि जीआरपी थाना भोपाल नगदी 12000/- रू0
3. 533/21 धारा 392 भादवि जीआरपी थाना भोपाल एक मोबाईल फोन रियल-मी एक्स -7 मैक्स ब्लैक कलर कुल कीमत 26,999/- रू0
4. 551/21 धारा 379 भादवि जीआरपी थाना भोपाल एक लैपटॉप डेल कंपनी, एक चार्जर , एक पावर बैंक , ब्लूपटूथ , डाटा कार्ड कुल कीमती -36,000/- रू0
5. 589/21 धारा 379 भादवि जीआरपी थाना भोपाल एक लैडीज बैग जिसमें एक जोडी चांदी की पायल टूटी हुई, चश्मा व अन्य सामान कुल कीमत-2000/- रू0

बरामद माल: एक मोबाईल, एक लेपटाप व नगदी सहित करीब कुल 1,00,000/- रूपये।

सराहनीय भूमिका: उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री एन के रजक , निरी० दिनेश कुमार चौहान, सउनि० बी०जी० शुक्लाय, सउनि० बी०एस०चंदेल, प्र०आर० 214 रतन लाल, प्र०आर० 133 वीरेन्द्र नाथ पाण्डेरय, रेल सुरक्षा समिति सदस्य नौसेखान की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading