फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; रविवार को बहराइच बलरामपुर हाइवे पर लक्ष्मी रिसॉर्ट के निकट ई-रिक्शा शोरूम का भव्य उद्घटन हुआ।
दिल्ली से आये मुख्य अतिथि एवं यात्री ई रिक्शा कम्पनी के मालिक पवन कक्कड़ ने फीता काट कर शोरूम का शुभारम्भ करते हुये कहा कि ई रिक्शे प्रदूषण मुक्त होने के साथ-साथ पर्यावरण को दुषित होने से बचाने में सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि बैटरी से चालित होने के कारण ई रिक्शे धुवां, ध्वनि प्रदूषण मुक्त हैं। साथ ही उच्य छमता वाली बैटरी का प्रयोग होने के कारण एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद सौ किलो मीटर का सफर आसानी से किया जा सकता है। कम लागत एवं वाहन स्वामियों को अधिक बचत देने में ये ई रिक्शे मील का पत्थर साबित होंगे व लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
शोरूम के मालिक जावेदअली शाह ने NIT संवाददाता को बताया को ई रिक्शे खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.