बुरहानपुर जिला पुलिस सायबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को लौटाए 84000/- रुपये। क्रेडिट कार्ड का सब्सक्रिप्शन बंद करने के लिए आए कॉल के माध्यम से हुआ था सायबर फ्रॉड | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर जिला पुलिस सायबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को लौटाए 84000/- रुपये। क्रेडिट कार्ड का सब्सक्रिप्शन बंद करने के लिए आए कॉल के माध्यम से हुआ था सायबर फ्रॉड | New India Times

बुरहानपुर पुलिस द्वारा बुरहानपुर पुलिस के कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आमजन को लगातार जागरूक करने के बावजूद आमजन लोग अपनी लापरवाही की वजह से ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। इसी क्रम में दिनांक 17/12/21 को बुरहानपुर जिला सायबर सेल को फरियादी लतेश शाह निवासी शौकत मैदान के पास, बुरहानपुर द्वारा शिकायत की गई कि मैंने कुछ दिन पहले SBI का क्रेडिट कार्ड लिया था। दिनांक 16/12/21 की दोपहर मुझे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और क्रेडिट कॉर्ड के संबंध में बताते हुए पूछा गया कि क्या आप अपना सब्सक्रिप्शन बंद करवाना चाहते है। मेरे द्वारा हाँ कहने पर उन्होंने मुझे एक मैसेज भेजकर उसे बताए गए नंबर पर भेजने कहा। भेजते ही मुझे एक OTP आया जिसे मैंने उस कॉल करने वाले व्यक्ति को बताया कुछ ही देर में मुझे मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ कि मेरे क्रेडिट कॉर्ड से 84000/- रुपये डेबिट हो गए है। शिकायत मिलते ही सायबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कॉर्ड को ब्लॉक करवाया। पेमेंट रिसीवर मोबीक्विक की नोडल एजेंसी से संपर्क कर अमाउंट फ्रीज़ कर धोखाधड़ी में गयी राशि पीड़ित के खाते में वापिस करवाई। वर्तमान समय मे सायबर अपराधियों द्वारा कॉल करके कई तरह की धोखाधड़ी निरन्तर की जा रही है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार अरोड़ा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आम जन को जागरूक भी किया जा रहा है कि अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, OTP या अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी फ़ोन पर किसी को भी, अनजान व्यक्ति को ना बताएं अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। सायबर अपराधियों द्वारा अधिकांश मामलों में राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है या नक़द में निकाल ली जाती है इसलिए सभी मामलों में राशि वापिस करवाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करती है कि सतर्क रहें-जागरूक रहें। जागरूक रहकर ही स्वयं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading