विज्ञान जीवन का आधार: डॉ आर सी रस्तोगी. यूसर्क द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम बाल-युवा समागम- 2021 का हुआ समापन | New India Times

अंकित तिवारी, देहरादून (उत्तराखंड), NIT:

विज्ञान जीवन का आधार: डॉ आर सी रस्तोगी. यूसर्क द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम बाल-युवा समागम- 2021 का हुआ समापन | New India Times

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (यूसर्क), सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड द्वारा सहयोग संस्था व थारू इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए चुके रहे दो दिवसीय प्रथम बाल-युवा समागम 2021 कार्यक्रम का आज दिनांक 19 दिसंबर 2021 को थारु राजकीय इंटर कॉलेज, खटीमा समापन हुआ। थ्री स्टार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत द्वारा कार्यक्रम ने बताया कि यूसर्क द्वारा आयोजित किए गए प्रथम बाल युवा समागम कार्यक्रम का उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने किया जिसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान व्याख्यान एवम् उनका प्रायोगिक प्रदर्शन आदि को छात्र छात्राओं के लिए सपन्न हुए। माननीयमुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड बोर्ड के वर्ष 2020-21 के खटीमा ब्लॉक के कक्षा 10 एवम् 11 के टॉपर कुल 12 विद्यार्थीओं को सम्मानित करते हुए पांच पांच हजार रूपए चेक के माध्यम से प्रदान किए तथा बाल युवा समागम के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मार्ट वाच प्रदान की।

समापन कार्यक्रम तकनीकी सत्र में आयोजित विज्ञान अभिरुचि उत्प्रेरण कार्यशाला के अंतर्गत प्रथम व्याख्यान में अल्मोड़ा से पधारे श्री उदय सिंह किरोला ने विज्ञान कहानी के माध्यम से दिया। उन्होंने विज्ञान और परंपरागत ज्ञान को जोड़ते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान चिंतन करने को कहा।

कार्यशाला के द्वितीय व्याख्यान में भारत ज्ञान विज्ञान समिति देहरादून के श्री सोहन सिंह रावत ने भौतिक विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा समझाया तथा विज्ञान आधारित सोच विकसित करने को कहा।

कार्यशाला का तृतीय व्याख्यान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डा शिव पांडेय ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों, प्राचीन भारत के विज्ञान आधारित अनुप्रयोगों पर विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों से प्रकाश के प्रयोग, गति पर चर्चा की।

डायनेस्टी पब्लिक स्कूल खटीमा की प्रिंसिपल एवम् सहयोग संस्था की श्रीमती अंजू भट्ट ने अपने सबोधन में यूसर्क द्वारा आयोजित किए गए दो दिवसीय बाल युवा समागम को खटीमा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खटीमा फाइबर्स के एम डी डॉ आर सी रस्तोगी जी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को विज्ञान को गंभीरता से समझने एवम् सीखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों से अपनी विभिन्न विज्ञान जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल ने किया तथा तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, मेंटरशिप कार्यक्रम, टिकटिंग लैब की स्थापना के बारे में बताया।

थारू इंटर कॉलेज में यूसर्क द्वारा स्थापित विज्ञान केन्द्र के समन्वयक श्री नरेन्द्र सिंह रौतेला ने अतिथियों का परिचय कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने यूसर्क जल शाला की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने ज्ञान विज्ञान अभियान, स्मार्ट इको क्लब के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र कुमार कटिहार ने कहा कि यह समागम कार्यक्रम निश्चित ही बहुत उपयोगी रहा है।

विज्ञान जीवन का आधार: डॉ आर सी रस्तोगी. यूसर्क द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम बाल-युवा समागम- 2021 का हुआ समापन | New India Times

कार्यक्रम में मुख्यत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के श्री प्रमोद पांडेय, श्री निर्मल नियोलिया, राजकीय इंटर कॉलेज विछवा के श्री प्रमोद सक्सेना, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के श्री राम दत्त जोशी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के श्री सी पी सिंह, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की श्रीमती मीना कुमारी, राजकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के श्री भगत सिंह बोरा, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी की श्रीमती अंजू भट्ट, शिक्षा भारती इंटर कॉलेज के श्री दीप चन्द्र जोशी, अटल आदर्श उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज के श्री रामेंद्र कुमार कटियार एवम् इन सभी विद्यालयों के 1000 छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह राणा, ओम जोशी, रमेश रावत,श्री नरेंद्र सिंह रौतेला, प्रमोद कुमार सक्सेना, सहयोग संस्था की श्रीमती अंजू भट्ट, श्री निर्मल कुमार न्योलिया, अध्यापक श्री गंगा गुलाम सविता, ए. के. अवस्थी, श्रीमती मनीषा कलपासी ने विशेष सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में थारू इंटर कॉलेज के एन सी सी के छात्रों की पूरी टीम दोनों दिवसों में उपस्थित थी जिसमें प्रिंस कुमार, करन, कुनाल कश्यप, हिमांशु कुमार, मोहम्मद रेहान, शिवम् राजभर द्वारा मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किया गया।

यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, मीडिया कर्मियों आदि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियो आदि को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading