अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज झाँसी में मतदान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना सभा में शिक्षक व छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई एवं चित्रकला, पोस्टर, कार्टून व स्लोगन आदि की प्रतियोंगिताऐं सम्पन्न कराई गई।
प्रार्थना सभा में छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने कहा कि मतदान बहुत जरूरी है। लोकतंत्र में मतदान के द्वारा ही हम अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं इसलिये सभी को मतदान करना चाहिये। आज प्रतियोगिता में करीब 210 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सुमन, भूमि कुशवाहा, सना मंसूरी, शिफा मंसूरी, लकी कुशवाहा, पीयूष चौहान, हर्षिता अवस्थी, कशिश साहू, गौरव अहिरवार, निशांत कुशवाहा, आस्थ खरे, पूर्वी वर्मा, माही वर्मा, मुस्कान, मान्यता आदि ने उच्चतम स्थान प्राप्त किया। आज मतदान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से मनमोहन मनु, नरेश यादव, सुल्तान अहमद, अंजली पटैरिया, श्रीमती नूरी बानो, मनु पटैरिया, जितेन्द्र यादव, निशांत कुमार, आरती शर्मा, शीतल वर्मा, रचना मिश्रा, ऋचा साहू, चंचल अरोरा, पल्लवी अवस्थी, शिवानी सोनी, सिमरन यादव, रीतेश श्रीवास्तव, राम नारायण कुशवाहा, मेघा खरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन कुमारी नीतू चौहान ने किया कु0 कीर्ति पटैरिया ने आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.