मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
तामिलनाडु में वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत, पत्नी श्रीमती मधुलिता रावत सहित 13 सैन्य अफसरों को ग्राम सारोला व जैनाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर एवं मोमबत्ती जलाकर ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता सुनील वाघे ने कहा कि हमने अपना हीरो खो दिया। यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के इस दुनिया में नहीं होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। रावत को अपना हीरो मानने वाले युवा भी उनके इस तरह जाने की खबर से व्यथित हैं। गत दिवस युवाओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भावुक युवाओं ने कहा कि स्वर्गीय रावत हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस दौरान डॉ जहीर साहब, शेख युनुस अली, समाधान सूर्यवंशी, विनायक देशमुख, जगु सोनार, उमेश सूर्यवंशी, योगेश महाजंन, मुकेश महाजंन, विजय महाजंन, गणेश पाटिल, लाला बारी, सुनील महाजंन सहित अन्य साथी मौजूद थे।
एबीवीपी ने कमल चौक दी श्रद्धांजलि, जनरल रावत हमेशा याद किए जाएंगे: अमन लधवे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) की नगर इकाई द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ग्यारह अन्य सैन्य जवानों को कमल चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नगर मंत्री अमन लधवे ने कहा कि जनरल रावत हमेशा याद किए जाएंगे, उस शख्स की तरह जिसने पुलवामा के हमले के बाद पाकिस्तान को विध्वंस की भाषा में जवाब दिया, चीन को उसकी हरकतों में नाकाम किया, भारत की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बैठाने के सैकड़ों सार्थक कदम उठाए। जनरल रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, एक ऐसी कमी, जो शायद ना पूरी हो सके। लेकिन वो तो फौजी हैं, फौजी मुल्क की हिफाजत का कर्तव्य हमेशा उठाता है। दुनिया चाहे कोई भी हो।
इस दौरान सहमंत्री भारत राठोर, शुभम पाटिल, जिला संयोजक सागर मराठा,प्रियांशु ठाकुर, ज्ञानेश्वरी ठाकुर, मानसी राजपूत, रोहिणी महाजन, भूमि बारे, गीता महाजन, कुणाल महाजन अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.