उप संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर हुआ कार्यशाला का शुभारंभ | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

उप संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर हुआ कार्यशाला का शुभारंभ | New India Times

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 6 दिसम्बर को तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह से 12 दिसम्बर 2021 तक का शुभारम्भ उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में किया गया गया। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. जनपद के यूथ आइकन ललित हरि मिश्रा तथा काजल यादव द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर कविता पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर जनपद के निवर्तमान जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव, ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन) एम0पी0सिंह यात्री कर अधिकारी श्री एच०एल०वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) नरेन्द्र यादव, यातायात निरीक्षक रितेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद के स्काउट गाइड मास्टर दपिन्दर कौर एवं निकहत परवीन, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, एन०सी०सी० के कैडेट्स छात्र, छात्रायें भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० इन्दु अजनबी द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading