अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत निर्वाचन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतें: कलेक्टर | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत निर्वाचन के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतें: कलेक्टर | New India Times

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री संजय कुमार ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में दायित्व सौपें गए हैं, उसे पूरी पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्वक संपादित करें। जो निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रदर्शित भी हो।

कलेक्टर श्री कुमार सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कुमार ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अतः सभी अधिकारी जिन्हें निर्वाचन संबधी दायित्व सौंपे गए हैं, उसको पूरी ईमानदारी, पारदर्शता और निष्पक्षता के साथ संपादित करें। इसी प्रकार के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों केा भी दें।

उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ लें। आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पूर्ण रूप से अध्ययन करें। जारी आर्दश आचर संहिता को पूर्णत पालन करें।

ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आर्दश आचरण संहिता का उल्लंघन हों। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सावधानी एवं सतर्कता भी बरतें।

कलेक्टर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान कोविड गाईड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ विभिन्न विभागों से नोडयूज प्रमाण पत्र जमा करना है इसके लिए संबंधित विभाग केन्द्र स्थापित करें जिससे उम्मीदवार को आसानी से नोडयूज प्राप्त हो सके और नोडयूज हेतु उम्मीदवार को भटकना न पड़े।

पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचलन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के अंदर शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पूर्व में पंचायत निर्वाचन के दोरान घटनाएं घटित हुई हैं उनकों चिन्हित कर उन पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे जाएं और उनकी गतिविधियों पर भी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

बैठक के शुरू में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिसम्बर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू होगा। जो 20 दिसम्बर 2021 तक चलेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading