पानी का स्तर बढ़ाने के लिए बांधा गया बोरी बंध | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पानी का स्तर बढ़ाने के लिए बांधा गया बोरी बंध | New India Times

जुन्नारदेव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खुमकाल में श्रमदान कर बोरी बंध बना कर जल संरक्षित करने का कार्य किया गया.

जल ही जीवन है, जल को बचाने का जतन प्रत्येक व्यक्ति, समाज, समुदाय, संस्था को करना चाहिए। बरसात के बाद गांव के नदी नालों में पानी बहता है अगर उसे हम सभी मिलकर श्रमदान के माध्यम से रोका जाए तो जल स्तर बढ सकता है तथा आसपास के उपजाऊ जमीन में फसलों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सकता है। यह बात म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव विकास खंड समन्वयक संजय बामने के द्वारा ग्राम मदनी खुमकाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा। आपने कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम से पास आउट सुश्री सविता धुर्वे के नेतृत्व में गांव की युवतियों, महिलाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के द्वारा एक सौ दस बोरियों से ग्राम स्थित नदी पर श्रृमदान करते हुए पांच घंटों में विशाल बोरी बंधान करते हुए लोगों के सामने मिसाल कायम की गई।

पानी का स्तर बढ़ाने के लिए बांधा गया बोरी बंध | New India Times

अगर कोई भी कार्य को करने के लिए जुनून और जज्बा हो तो कोई भी कार्य करना असंभव नहीं होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि प्रस्फुटन समिति के सदस्यों तथा सविता धुर्वे के द्वारा बोरी बंधान करने के लिए, बोरियों का संग्रहण करने के लिए सभी के द्वारा ग्राम मेें पंचायत में, निर्माण कार्य वाले स्थान पर संपर्क करते हुए बोरियों को एकत्रित कर सहयोग करने वाले लोगों को कार्य करने के पश्चात धन्यवाद दिया गया और निंरतर ऐसे सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया। उक्त कार्य में सरवती धुर्वे, संतु धुर्वे, मनिया धुर्वे, ललिता धुर्वे, ज्योति धुर्वे, मंगलवती धुर्वे, श्यामकली वटटी, सुमित्रा धुर्वे, शीला धुर्वे, मानवती धुर्वे, जगन वटटी आदि का विशेष सहयोग रहा है। इसी तरह चयनित आदर्श ग्रामों में प्रस्फुटन समितियों, कोरोना वालेंटियर्स अपने अपने स्तर पर जनसहयोग एवं श्रृृमदान से बोरी बंधान व अन्य कार्य कर रही हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading