“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा ने बैगा जनजाति को ठण्ड से बचाने के लिए उठाया बीड़ा | New India Times

अबरार अहमद खान/मोहम्मद मुज़म्मिल, छिंदवाड़ा/भोपाल (मप्र), NIT:

“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा ने बैगा जनजाति को ठण्ड से बचाने के लिए उठाया बीड़ा | New India Times

सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सकें ताकि ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। कडकडाती ठण्ड में कंबल, गर्म कपड़े, स्वेटर आदि मिल जाये, तो ठण्ड को सहना बहुत आसन हो जाता हैl हम सभी भाग्यशाली है कि हमारे पास ठण्ड से बचने के लिए पर्याप्त साधन है किन्तु समाज में एक ऐसा भी तबका है जो इस सुबिधाओं से वंचित हैl मध्यप्रदेश का सतपुड़ा अंचल का पिछड़ा एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी में एसे बहुत गाँव मिल जायेंगे जन्हा लोग ठण्ड से संघर्ष करते हुए नजर आयेंगेl इनकी इस वेदना को देखते हुए सहयोग करने का बीड़ा “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) ने उठाया है l कपड़ा बैंक ने 30,000 कपड़े जिला डिंडोरी के तहसील बजाग को भिजवाए है, जहाँ इन्हें गरीब एवं जरुरतमंदों को वितरण किये जायेंगे। कपड़ा बैंक की टीम डॉक्टर धर्मेंद्र टांडेकर एवं सहयोगी के माध्यम से अति गरीब जरूरतमंद बैगा जनजाति के लिए लगातार दूसरा दिन गांव-गांव में जाकर वितरण किया जायेगा.

“कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा ने बैगा जनजाति को ठण्ड से बचाने के लिए उठाया बीड़ा | New India Times

मंगलवार को बेगाना टोला बजाग जिला डिंडोरी में कपड़े वितरण किए गए। इस कार्य के लिए जिला सिवनी नेकी की दीवार श्री जापानी जी के द्वारा कपड़े प्रदान एवं सहयोग किया गया। नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात की मिशल कायम करते हुए कपड़ा बैंक की टीम अपने सेवा बने स्वाभाव के अंतर्गत सतत सेवा कार्य में जुटी हुई हैl इस अभियान में बहुत से दानदाताओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है l कपड़ा बैंक चौरई ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नीलू निर्मलकर के अनुमोदन पर श्री बलराम मालवी जी के कार्यक्रम में बचा खाना जरूरत मन्दो को वितरण किया। “जितना लो थाली में,कहि फेका न जाये नाली में” का सन्देश देकर भोजन की बर्बादी रोकने के लिए जगह-जगह आयोजनों में जाकर जन जाग्रति के लिए कार्य किया जा रहा है l उपाध्यक्ष श्री सौरभ दीपू शर्मा,सूरज राजपूत, मिंटू साहू,भानु यादव,गोलू मंसूरी की उपस्थिति में भोजन वितरण किया गया। शादी विवाह,अन्य कार्यक्रमों में भोजन बचता हैं तो कपड़ा बैंक से सम्पर्क करें, कपड़ा बैंक की टीम इस भोजन को जरुरतमंदो तक पहुँचाने का कार्य में सहयोग करेगी। सेवा का तीसरा दिन डिंडोरी के धनोली गाँव में जरुरतमंदों को कपड़ा वितरण किया गया l आपके क्षेत्र में भी जरूरतमन्द परिवार हो तो आप कपड़ा बैंक टीम को सूचित करके उनकी मदद कर सकते है – कपड़ा बैंक मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक यह सेवा कार्य जन सहयोग एवं मदद से करता आ रहा है, गरीबो एवं जरुरतमंदो की मदद आप सभी दान-दाताओ के सहयोग एवं संस्थापक हेमलता महेश भावरकर, मोनू पवार, क्षहरीश माहेश्वरी, राजेश जंगेला, दीपू शर्मा, सूरज राजपूत, भानु यादव, गोलू मंसूरी, छोटू मंसूरी कपड़ा बैंक चौरई की टीम का विशेष योगदान रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading