महापौर के कार्यशैली से नाराज पार्षदों के एक गुट के द्वारा मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर महापौर और प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

अतीश दीपंकर, भागलपुर (बिहार), NIT:

महापौर के कार्यशैली से नाराज पार्षदों के एक गुट के द्वारा मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर महापौर और प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

भागलपुर नगर निगम के महापौर के कार्यशैली से नाराज पार्षदों के एक गुट के द्वारा मेयर सीमा शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर महापौर और प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा।

सभी पार्षद नगर निगम के हॉल में जमा हुए उसके बाद सभी पार्षदों ने एकमत होकर महापौर के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सही तरीके से विकास कार्य नहीं करने और पार्षदों को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की बात कही।

वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक एकत्र हुए पार्षदों के दल ने सबसे पहले महापौर कार्यालय पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा, जहां महापौर के गैर मौजूदगी में मौजूद कार्यालय के कर्मचारी ने ज्ञापन प्राप्त किया । उसके बाद सभी पार्षद प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा के कार्यालय पहुंचे ,जहां उनकी गैरमौजूदगी में कार्यालय कर्मी ने पार्षदों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को रिसीव किया।

अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन देने के बाद वापस लौटे पार्षदों ने कहा कि, महापौर की हठधर्मिता के कारण पूरे नगर निगम क्षेत्र का विकास अवरुद्ध है, जिसका खामियाजा शहर के आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि महापौर के द्वारा पार्षदों को उचित सम्मान नहीं दिया जाता है, जिसके कारण आज हम लोगों ने महापौर और कमिश्नर के पास महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपें हैं। अभी आवेदन पर 22 पार्षदों का हस्ताक्षर हुआ है ,जबकि अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा के दौरान हम सभी कम से कम 40 का आंकड़ा प्राप्त करेंगे।

आपको बताते चलें कि 2 वर्ष में तीसरी बार महापौर के खिलाफ लाए गये अविश्वास प्रस्ताव क्या अविश्वास पर कायम रहेगा ? या फिर पार्षदों का अविश्वास विश्वास में बदल जाएगा यह तो समय ही बताएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading