एनटीपीसी कहलगांव में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित | New India Times

अतीश दीपंकर, भागलपुर/पटना (बिहार), NIT:

एनटीपीसी कहलगांव में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित | New India Times

ऊर्जा मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी जानकारी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पत्र सूचना कार्यालय पटना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि, यह प्रतियोगिता मंत्रालय द्वारा मूल रूप से राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। एनटीपीसी कहलगाँव के मानव संसाधन विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता एनटीपीसी कहलगाँव में सैंट जोसफ स्कूल में आयोजित की गयी, जिसमें दो वर्गो में क्लास 5, 6 एवं 7 के छात्रों ने तथा क्लास 8, 9 एवं 10 के छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर ऊर्जा संरक्षण विषयक पेंटिंग बनाया।

एनटीपीसी कहलगांव में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए राज्य स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता हुई आयोजित | New India Times

अगले चरण में डीएवी स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के संदेश को फैलाने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायगी।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल देश भर में चित्रकला प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करके ऊर्जा संरक्षण के संदेश को फैलाने के लिए मनाया जाता है। ये ऊर्जा खपत को कम करने और ऊर्जा हानि को रोकने तथा हरित ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।

एनटीपीसी द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता छात्रों को उनकी रचनात्मकता दिखाने के लिए मंच प्रदान करने और उन्हें ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए एक अनुकरणीय प्रयास है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading