मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जनता ऑटो ई-रिक्शा यूनियन के बैनर तले दर्जनों ई रिक्शा चालकों ने अवैध वसूली व गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिला अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा.
रामलीला किन्नी बाग में तय कार्यक्रम के अनुसार ई रिक्शा चालकों ने अवैध वसूली के खिलाफ आवाज़ उठाई. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि छावनी परिषद द्वारा कैंट एरिया में ई रिक्शा स्टैंड का ठेका संचालित किया जा रहा है जिसके ठेकेदार विजय कुमार सक्सेना है, ठेका कैंट एरिया का है लेकिन ठेकेदार के गुर्गे कचहरी रोड, निगोही रोड, पुवायां रोड, स्टेशन रोड, लोदीपुर रोड आदि पर छावनी परिषद का ठेका वसूल कर रहे हैं जो कि अवैध है ठेकेदार विजय कुमार सक्सेना के गुर्गे राजीव, रिजवान,फहीम, तस्लीम व अन्य लोगों द्वारा ई रिक्शा चालकों को रोककर अवैध पर्ची काट रहे हैं,जो बिल्कुल अवैध है. रुपए ना देने पर गाली गलौज व मारपीट करते हैं और ई-रिक्शा की चाबी निकाल लेते हैं जिससे गरीबी रिक्शा चालकों को परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी से अवैध वसूली बंद कराने ठेकेदार विजय कुमार सक्सेना व उसके गुर्गों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. ई रिक्शा चालकों से हो रही अवैध वसूली के विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक एकत्रित हुए और अवैध वसूली के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान ई रिक्शा यूनियन के साथ सपा के जिला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन तनवीर खां, यूनियन अध्यक्ष महफूज अली खान, उपाध्यक्ष खलील खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आत्माराम, संयुक्त सचिव राजकुमार अवस्थी, मंत्री श्री पाल, महामंत्री मोहम्मद फिरोज, प्रचार मंत्री राम विपिन आदि बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.