अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:
बुधवार को बढ़या चौराहे पर आयोजित विशाल जनसभा एंव सदस्यता ग्रहण ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय जी के नेतृत्व में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एंव पूर्व मीडिया प्रभारी कमाल अहमद, रऊफ चौधरी, कलीमुल्लाह उर्फ काका प्रधान, अबरार अहमद बी0डी0सी0, नजीबुल्लाह बी0डी0सी0, सिराज अहमद पूर्व प्रधान, इसरार अहमद पूर्व बी0डी0सी0, अब्दुल मन्नान पूर्व प्रधान, हदीसुल्लाह पूर्व प्रधान, सुनील यादव, अदील शाह बी0डी0सी0, सुखराम बी0डी0सी0,इरशाद अहमद उर्फ बल्ली,जुबेर अहमद, मुश्ताक अहमद, नियाज अहमद आदि लोगों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्य्ता ग्रहण किये।
सभा की अध्यक्षता के0के0 चौधरी व संचालन अब्दुल लतीफ ने किया।
जनसभा में जिलाध्यक्ष लालजी यादव, उग्रसेन सिंह, जमील सिद्दीकी, विजय पासवान, चिनकू यादव, बेचई यादव, अजय चौधरी, उदयभान तिवारी, तालेश्वर निषाद, बबलू खान, इमरान चौधरी, मतीउल्लाह, पारसनाथ विश्वकर्मा, दिनेश मिश्रा ने संबोधित किया। बदरे आलम, शाहिद हुसैन, हरिनारायण यादव, बबलू पाठक, नूर आलम, पप्पू चौधरी, अब्दुल्लाह बुखारी, अहमद अली, वेद प्रकाश मिश्रा, संदीप द्विवेदी, शकील प्रधान, जमाल प्रधान, भीखा, अबसार अहमद, अकबाल, सतीश पांडेय, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.