मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
मोक्षधाम के समीप बरसाती नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्राली से अवैध परिवहन किए जाने की सूचना जुन्नारदेव पुलिस को मिली थी। जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर एसडीओपी शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा पुलिस बल उपनिरीक्षक प्रेमचंद्र राठी ने मुख्यमार्ग पर ट्रेक्टर को रुकवाया और चालक से रायल्टी के दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन चालक के पास दस्तावेज नहीं थे जिसके बाद उन्होंने ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में जुन्नारदेव थाने में रखा गया और चालक धादरा निवासी अमिताभ यादव उम्र 24 वर्ष के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और खान खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में आरक्षक नितेश रघुवंशी सहित आरक्षकों के मुख्य भूमिका रही। पुलिस की लगातार दूसरी कार्रवाई से अवैध रेत माफियाओं में अफरा तफरी का माहौल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.